27वां आईसीपीएसयू कैरम टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

27th ICPSU Carrom Tournament concludes successfully

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऋषिकेश द्वारा उत्तराखंड के टिहरी में विद्युत मंत्रालय के पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के प्रतिष्ठित बैनर तले, 18 से 22 जून, 2024 तक आयोजित 27वां अंतर-सीपीएसयू कैरम टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतिभागियों के मध्य खेल भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतिष्ठित पांच दिवसीय कार्यक्रम में विद्युत क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों का प्रतिनिधित्व करने वाली 12 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें विद्युत मंत्रालय (एमओपी), केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), एनएचपीसी, ग्रिड इंडिया, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नीपको), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी), ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल), दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) और मेजबान टीम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की टीमें शामिल थी।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के.विश्नोई ने विजेताओं को उनके असाधारण प्रदर्शन एवं जीत के लिए हार्दिक बधाई दी और सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित उच्च स्तरीय प्रतिभा और समर्पण पर प्रसन्नता व्यक्त की। विश्नोई ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रदर्शित टीम वर्क, कौशल और खेल भावना की सराहना की। श्री विश्नोई ने टूर्नामेंट के अनुकरणीय आयोजन का भी उल्लेख किया तथा इसकी पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रकाश डाला।

टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में खेलों के महत्व को रेखांकित किया तथा समर्पण, प्रतिभा और जुनून दिखाने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की, जिसने इस आयोजन की शानदार सफलता में योगदान दिया। उन्होंने ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। साथ ही गुप्ता ने उप विजेता एवं हारने वाले खिलाड़ियों एवं टीमों का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि खेल में जीत-हार खेल का एक अभिन्न अंग है हमें भविष्य में आने वाले टुर्नामेंटों के लिए बिना हिम्मत हारे तैयार रहना होगा तथा असफलता को सफलता में बदलने के लिए उदार रूख अपनाना होगा ।

धन्यवाद ज्ञापन एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक(टिहरी कॉम्प्लेक्स) ने दिया। जोशी ने निर्बाध और निष्पक्ष प्रतियोगिता सुनिश्चित करने में असाधारण प्रयासों के लिए टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी, श्री ए. के. गुप्ता के नेतृत्व में उत्तरांचल कैरम संघ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक(मानव संसाधन एवं -प्रशासन, सीसी), एम. के. सिंह, महाप्रबंधक (मैकेनिकल एवं सिविल), विजय सहगल (विधि एवं पुनर्वास समन्वय), डॉ. नमिता डिमरी (सीएमओ-प्रभारी, टिहरी चिकित्सालय) के साथ-साथ टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

इस पांच दिवसीय कैरम टूर्नामेंट में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए टीम चैम्पियनशिप मैच, डबल्स एवं सिंगल मैच खेले गए। पुरुषों की टीम चैम्पियनशिप मैचों में टीम नीपको ने प्रथम, एमओपी ने द्वितीय एवं ग्रिड इंडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि महिलाओं की टीम चैम्पियनशिप मैचों में टीम एमओपी ने प्रथम, पीएफसी ने द्वितीय एवं ग्रिड इंडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरुषों के डबल्स मैचों में टीम एमओपी से श्री परितोष गुप्ता एवं श्री एम.पी. चमोली ने प्रथम पुरस्कार, टीम ग्रिड इंडिया से श्री केशव बोरा एवं श्री उत्पल दास ने द्वितीय स्थान तथा टीम नीपको से श्री आर.के. सेंसुआ एवं श्री डी. सैकिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं के डबल्स मैचों में, टीम एसजेवीएनएल की सुश्री सुषमा चौहान और सुश्री करुणा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, टीम एमओपी की सुश्री सरोज देवी और सुश्री जया चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और टीम ग्रिड इंडिया की सुश्री कृतिका देबनाथ और सुश्री हिमानी दत्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुरुषों के एकल मैचों में, टीम एमओपी के श्री परितोष गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नीपको के श्री डी. सैकिया और एमओपी के श्री एम. पी. चमोली ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं के एकल मैचों में, टीम एमओपी की सुश्री जया चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया, एमओपी की सुश्री सरोज देवी और टीम एसजेवीएनएल की सुश्री करुणा शर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।