बांग्लादेश पर जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में स्थान लगभग तय

India's semi-final spot almost certain with win over Bangladesh

  • भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार पांचवी जीत के साथ अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी
  • भारत अपने अंतिम सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपकप्तान हार्दिक पांडया के शानदार अविजित अर्द्धशतक और बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/19) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को नॉर्थ साउंड, एंटीगा में सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप 1 के अपने दूसरे सुपर आठ मैच में शनिवार को 50 रन से हरा कर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया। भारत सुपर आठ में शुरू के अपने दोनों मैच जीत चार अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं बांग्लादेश भले ही अभी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुआ है लेकि न उसके अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत के साथ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखी। मैन ऑफ दÓ मैच भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अर्द्बशतक जड़ने के साथ 32 रन देकर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का अहम विकेट भी चटकाया। भारत ने इससे पहले टी-20 क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश को 2009 में ट्रेंट ब्रिज में 25 रन से, 2014 में मीरपुर में आठ विकेट से, 2016 में बेंगलुरू में एक रन से तथा 2022 में एडिलेड में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर पांच रन से हराया। भारत ने अपने पहले सुपर आठ मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था। भारत अब अपने तीसरे और आखिरी सुपर आठ मैच में सोमवार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

मैन ऑफ द मैच रहे उपकप्तान हार्दिक पांडया के शानदार अविजित अर्द्धशतक और शिवम दुबे (34 रन, 24 गेंद, तीन छक्के) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 53 तथा अक्षर पटेल (अविजित 3) के साथ छठे विकेट की 35 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया ।

हार्दिक 27 गेंद खेल कर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 50 रन बनाकर अविजित रहे। जवाब में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/19) ने आखिर के तीन ओवर में एक एक विकेट चटका और अनुभवी जसप्रीत बुमराह (2/13)और बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह (2/30) ने गेंद से कमाल दिखा कप्तान नजमुल हसन शांतो की 32 गेंद खेल कर तीन छक्कों और एक चौकों की मदद से बनाए 40 रन के बावजूद बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन पर रोक कर भारत को शानदार दिलाई।

विराट कोहली (37 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ 39 और ऋषभ पंत (36 रन, 24 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन की भागीदारी की बदौलत थोड़े थोड़े अंतराल के बाद विकेट खोने और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजिम हसन शाकिब (2/32) के दूसरे ओवर में विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव (9 रन, 2 गेंद, एक छक्का) के रूप में छह रन के भीतर दो विकेट गंवाने के बावजूद भारत 190 रन के पार पहुंचने में कामयाब रहा। बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर रिशद हुसैन(2/43) ने ऋषभ और शिवम दुबे को बड़े शॉट खेलने के लिए ललचा कर बाउंड्री पर कैच कराया। अपना लगातार नौवां टी-20 विश्व कप खेल रहे शाकिब अल हसन के दूसरे ओवर की उनकी तरह लगातार नौवे संस्करण में खेल रहे भारत के कप्तान रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंद, एक छक्का, ,तीन चौके)पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर तीसरे गेंद पर छक्का जड़ने के बाद फिर एक और आक्रामक स्ट्रोक खेलने की कोशिश में जाकर अली को मिड ऑफ कैच थमा दिया। भारत ने अपना पहला विकेट 39 रन पर खोया और यह टी-20 विश्व कप में शाकिब अल का कुल 50 वां विकेट था। भारत ने छह ओवर के पहले पॉवर प्ले में कप्तान रोहित का विकेट खोकर 53 रन बनाए। विराट कोहली (37 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) तेज आगाज करने के बाद क्रीज छोड़ तेज गेंदबाज तंजिम हसन शाकिब के दूसरे ओवर की पहली धीमी गेंद को उड़ाने आगे निकले और उनका मिडल स्टंप गिर गया और भारत ने दूसरा विकेट 71 रन नौवें ओवर की पहली गेंद पर खो दिया और दूसरी गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने छक्का जड़ा लेकिन अगली बहुत तेज गेंद को लाइन लेंग्थ में बदलाव कर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन कर बांग्लादेश की मैच में वापसी करा दी। भारत छह रन में एक ओवर में दो विकेट गंवा संकट में फंस गया। तंजिम हसन शाकिब ने तीन गेंदों में छह रन के भीतर ये दो विकेट निकाले। तंजिम हसन शाकिब का पहला स्पैल रहा 2-0-15-2 भारत ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाए। ऋषभ पंत ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के दूसरे और पारी के 11 वें ओवर मे एक छक्के और दो चौके सहित 14 रन बना भारत के स्कोर को तीन विकेट पर 98 रन पर पहुंचाया। ऋषभ पंत (36 रन, दो छक्के, चार चौके) ने लेग स्पिनर रिशद हुसैन की शुरू की तीन गेंदों एक छक्का और एक चौके सहित 11 रन बनाए लेकिन फिर उनकी अगली गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर तंजिम हसन शाकिब को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 12 वें ओवर की चौथी गेंद पर 108 रन पर गंवाया। भारत ने 15 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाए और तब हार्दिक पांडया 11 गेंद खेल कर एक छक्के व एक चौके की मदद से18 और शिवम दुबे 14 गेंद खेल कर दस रन बनाकर खेल रहे थे। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में 14 रन दिए। शिवम दुबे (34 रन, तीन छक्के, 24 गेंद) ने पारी के 18 वें ओवर में लेग स्पिनर रिशद हुसैन की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन स्पिन होकर भीतर गेंद को उड़ाने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने पांचवां विकेट 161 रन पर खो दिया।

जवाब में लिटन दास और तंजिद हसन की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में बांग्लादेश की पारी का आगाज किया। सलामी बल्लेबाज लिटन दास (13 रन, 10 गेंद, एक चौका , एक छक्का) ने पारी के पांचवें और हार्दिक पांडया के पहले ओवर की तीसरी धीमी रही गेंद को उड़ाने की कोशिश की और सूर्य कुमार यादव ने डीप स्कवॉयर लेग पर उन्हें लपकने में कोई गलती नहीं की और बांग्लादेश ने पहला विकेट 35 पर गंवाया। भारत के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को गुगली से छकाया और गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और बांग्लादेश ने दूसरा विकेट 9.4 ओवर में 65 रन खोया। कुलदीप यादव के तीसरे और पारी के 12 वें ओवर में तौहीद हृदय (4 रन, 6 गेंद) उनकी पहली ही गेंद को रिवर्स करने की कोशिश में चूके और सीधे उनके पैड पर लगी और अंपायर माइकल गाफ ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और बांग्लादेश ने तीसरा विकेट 76 रन पर गंवा दिया। कुलदीप यादव ने चौथे और आखिरी ओवर में धीमी और जरा वाइड गेंद पर गति में बदलाव कप शाकिब अल हसन (11 रन, 7 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर एक्सट्रा कवर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करा 13.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन कर दिया। कुलदीप यादव ने अपने आखिर के तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए और उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-19-3। बांग्लादेश ने 15 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाए थे। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे और पारी के 16 वें ओवर मे खतरनाक होते लग रहे कप्तान नजमुल हसन शांतो (40 रन, तीन छक्के, एक चौका) को अतिरिक्त उछाल से छका कर डीप थर्डमैन पर अर्शदीप सिंह के हाथों लपकवा कर बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 109 कर दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने तीसरे और पारी के 16 ओवर में जाकर अली (1)कोण बनाकर ऑफ स्टंप पर पड़कर बाहर निकली गेंद पर मिडविकेट पर विराट कोहली के हाथों कैच कर उसका स्कोर छह विकेट पर 110 कर उसे हार की ओर धकेल दिया। बुमराह ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में रिशद हुसैन (24 रन, 9 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों पारी के 19 वें कैच करा उसका स्कोर सात विकेट पर 138 कर दिया। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच के और अपने चौथे और आखिरी ओवर की महमूदउल्लाह (13 रन, 15 गेंद, एक चौका) को बैकवर्ड स्कवायर लेग पर अक्षर पटेल के हाथों कैच करा बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पा 145 रन कर उसकी हार पक्की कर दी।