- अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से ग्रुप 1 में दिलचïस्प हुई सेमीफाइनल की होड़
- हार से घायल ऑस्ट्रेलिया को भारत हल्के नहीं ले सकता है
- बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप व हार्दिक से ऑस्टेलियाई बल्लेबाजों को चौकस रहना होगा
- पंत व हार्दिक को कमिंस व जम्पा के खिलाफ जोश के साथ होश की भी जरूरत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के अर्द्धशतक व बाएं हाथ के कलाई कश लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/19) के गेंद से कमाल से भारत ने बांग्लादेश को शनिवार को 50 रन से हरा ग्रुप 1 में सुपर 8 में लगातार दूसरी और उसके खिलाफ पांचवीं जीत के आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। वहीं मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज गुलाबदीन नायब (4/20) के गेंद से कमाल रहमतुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान(51) की शतकीय भागीदारी की मदद से अफगानिस्तान ने रविवार सुबह सुपर 8 में अपने दूसरे मैच में पैट कमिंस की मौजूदा संस्करण में लगातार दूसरी हैट्रिक और ग्लेन मैक्सवेल के अर्द्बशतक के बावजूद रविवार को ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप में 21 रन से हरा बड़ा उलटफेर ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की होड़ को खासा दिलचस्प बना दिया है। अफगानिस्तान की इस जीत से तकनीकी रूप से ग्रुप 1 की सभी चारों टीमें अभी भी सेमीफाइनल की होड़ में हैं। भारत की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया को अब अपने तीसरे और अंतिम सुपर 8 मैच में सोमवार को ग्रास आइसलेट में हरा लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप 1 में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में बनाने पर लगी हैं। अफगानिस्तान के हाथों हार से घायल ऑस्ट्रेलिया को भारत हल्के नहीं ले सकता है। भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया से बीते बरस पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी। भारत लगातार दस जीत के साथ बीते बरस अपने घर में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद में फाइनल छह विकेट से हार गया। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को अपने अंतिम सुपर 8 मैच में हरा बीते बरस वन डे विश्व कप फाइनल की हार की कसक को सोमवार को कुछ कम करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया का बड़े मैचों में बेहतर प्रदर्शन का इतिहास रहा है और इसके लिए भारत उसे अपने सोमवार को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो वह खुद शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में पहुंच ही जाएगा और इससे अफगानिस्तान के भी अंतिम चार में स्थान की राह खुल जाएगी। अफगानिस्तान अपने ग्रुप 1 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को हराता तो वह बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ अंतिम चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। ऑस्ट्रेलिया यदि भारत को सोमवार को एक रन से हराता है तब अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश पर अपने अािखरी सुपर आठ मैच में 36 से ज्यादा रन से जीत के साथ उसे नेट रन रेट में पीछे छोड़ कर अंतिम चार में स्थान बना सकती है। भारत केवल उसी स्थिति में अंतिम चार की होड़ से बाहर हो सकता जब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अपने अपने सुपर 8 मैच 120 रन से ज्यादा के अंतर से जीते।
भारत की ग्रुप ए में न्यूयॉर्क में अपने तीनों और वेस्ट इंडीज में ग्रुप 1 में सुपर आठ में दोनों मैच जीत के साथ सबसे सुखद बात यह है कि हर मैच के साथ उसकी टीम बेहतर रंगत पाती जा रही है। भारतीय बल्लेबाज एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद दूसरे छोर से दे दनादन कर उसे मौजूदा संस्करण में बड़े स्कोर तक पहुंचाने अथवा उसके पार पहुंचाने में कामयाब रहे हैं। न्यूयॉर्क में रनों के लिए जूझने वाले भारत और दुनिया के बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज विराट वेस्ट इंडीज पहुंचने पर खासे रंग में दिखे है। मौजूदा टी-20 विश्व कप के आगे बढ़ने के साथ मैच दर मैच विराट के साथ हार्दिक पांडया ने खासौतर पर आलोचनाओं के दरकिनार गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर शिवम दुबे ने पिछले दोनों सुपर 8 मैचों में भारत की जीत में योगदान किया। भारत की मौजूदा संस्करण में कामयाबी का सबब बतौर टीम एक इकाई के रूप में प्रदर्शन है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविज हेड ने एक अर्द्धशतक सहित कुल 179 रन बना पहले, डेविड वॉर्नर दो अर्द्धशतक सहित छह मैचों में 172 रन बना दूसरे और मरकस स्टोइनस दो अर्द्धशतक सहित 167 रन बना तीसरे स्थान पर हैैं। भारत के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पांच मैचों 12 विकेट,जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों में दस विकेट, कुलदीप यादव ने दो मैचों में पांच और अक्षर पटेल ने पांच मैचों चार विकेट चटका गेंदबाजी इकाई के रूप में अब तक जिस तरह धार व रफ्तार दिखाने के साथ स्पिन का जाल बुना उसके मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रविवार को उनके खिलाफ पूरी तरह चौकस रहने की जरूरत है।
वहीं भारत के लिए ऋषभ पंत 142 रन बना शीर्ष पर चल रहे हैं। 360 डिग्री भारत के समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव दो अर्द्धशतक सहित 118 न बना दूसरे तथा कप्तान रोहित शर्मा एक अर्द्धशतक सहित 99 रन बना तीसरे हार्दिक पांडया 89 रन बना चौथे शिवम दुबे 78 रन बना पांचवें तथा विराट कोहली पांच मैचों कुल 66 रन के साथ छठे स्थान पर है।ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने छह मैचों मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा 13, पैट कमिंस चार मैचों में 9 विकेट , मरकस स्टोइनस 8 विकेट और जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल ने छह मैचो में तीन विकेट चटकाए हैं। पंत और हार्दिक सहित भारतीय बल्लेबाजों को खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा और पिछले दो सुपर आठ मैचों में मौजूदा संस्करण में हैट्रिक लेने वाले पैट कमिंस के खिलाफ संभल कर खेल उनकी गेंदों पर प्रहार करने के साथ जोश के साथ होश दिखानी होगी।
‘हमारी टीम भारत के खिलाफ मैच की चुनौती के लिए तैयार’
‘हमारे बतौर टीम अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है। हमारी टीम एक अच्छी क्रिकेट टीम है। बेशक हम अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को बढ़िया नहीं खेले लेकिन हमारे लिए अच्छी बात यह है कि हमारे पास 36 घंटे बाद फिर बढ़िया क्रिकेट खेल बाजी पलटने का है। यदि आप हमारी मौजूदा टीम के छोट इतिहास पर एक निगाह डालेंगे तो पाएगें कि हमारी टीम को दबाव में बाजी पलटना आता है क्योंकि दबाव में हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करते है। हमारी टीम अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने को बेताब है। ऐसा करने को बेताब है। हमारी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार की हार के बाद सोमवार को भारत के खिलाफ मैच की चुनौती के लिए तैयार है। हमें जरूरत खुद पर भरोसा करने की है। हमारे खिलाड़ियो में सर्वश्रेष्ठï टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ करने का दम है।’
-मिचेल मार्श,
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
‘हार्दिक हमारे लिए बल्ले और गेंद, दोनों से बेहद अहम खिलाड़ी’
‘हम जानते हैं हमसे क्या उम्मीद की जाती है और हमें क्या करने की जरूरत है और हमें खेलना कैसे है। एंटीगा में मैदान पर हवा बह रही थी और हमने स्थितियों से तालमेल बैठाया और चतुराई से बल्लेबाजी की ही हमने गेंदबाजी करते हुए स्थितियों का भी बढ़िया इस्तेमाल किया। हमारे सभी आठ बल्लेबाजों को अपना किरदार निभाने की जरूरत है। हमारी टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 रन केवल हार्दिक पांडया ने बनाए। अच्छी बात यह रही बावजूद इसके हमने 196 रन बनाए। टी-20 क्रिकेट में आपको जरूरत अर्द्बशतक और शतक बनाने की नहीं बल्कि सबसे अहम है गेंदबाजों पर दबाव डालना। हम इसी तरह खेलना चाहते हैं और खुद की हौसलाअफजाई कर आगे बढ़ना चाहते हैं। हार्दिक बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने शनिवार को भी बढ़िया खेल हमें बढ़िया स्थिति में पहुंचाया। हमारे शीर्ष पांच बल्लेबाजों द्वारा बढ़िया आगाज के बाद हमारी टीम अपनी पारी का भी समापन भी बढ़िया ढंग से करना चाहती थी। हम सभी जानते हं कि हार्दिक क्या कर सकते हैं और शनिवार को उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इसकी शानदार बानगी दिखाइ। हार्दिक हमारे लिए बल्ले और गेंद, दोनों से बेहद अहम खिलाड़ी है।
-रोहित शर्मा,
भारत के कप्तान
‘ हमने योजना को अमली जामा पहनाया’
‘मेरा मानना है कि हमारी टीम ने वाकई बढ़िया क्रिकेट खेली। हम एक इकाई के रूप काबिज रहकर खेले। हमने योजना को अमली जामा पहनाया। हर मोड़ पर अलग अलग स्थितियों में हमारे हर खिलाड़ी ने अपना किरदार निभाया। मैं जानता था कि बल्लेबाज मैदान पर बहती हवा का लाभ उठाना चाहेंगे और मै यह सुनिश्चित करना चाहता था कि जिस दिशा में हवा बह रही है मैंबल्लेबाजों को फ्री हिट न दूं। यहां जरूरत बल्लेबाज से एक कदम आगे सोचने की है। मैं बहुत खुशकिस्त हूं कि भारत के लिए खेलने का मौका मिला। 2023 में वन डे विश्व कप के बीच चोट से बाहर होने के बाद मैंने भारतीय टीम में वापसी की कोशिश की लेकिन भगवान ने तो कुछ और ही सोच रखा था। मैं हाल ही में अपनी टीम इंडिया के कोच राहुल (द्रविड़) सर से बात कर रहा था तो उन्होंने मुझसे कहा किस्मत उन्हीं का साथ देती है जो बहुत मेहनत करते हैं। उनकी यह बात मेरे जेहन में बैठ गई ।मैं अपना सिर नवा कर बराबर मेहनत करना चाहता हूं।
-हार्दिक पांडया,
भारत के ऑलराउंडर