सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा की 92 रन की तूफानी पारी और बाएं हाथ के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (3/37) और बीच के ओवरों में बाएं हाथ के चतुर लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/24) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ग्रास आइसलेट, सेंट लूशिया में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप 1 में सोमवार को 24 रन से हरा कर सुपर आठ में लगातार तीसरी जीत के साथ अजेय रह शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने इस जीत के साथ बीते बरस ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में मिली छह विकेट की हार की कसक कुछ हद तक पूरी कर ली। भारत ने ग्रुप ए मे अपना कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच बारिश से धुलने से पहले अपने सभी तीन मैच जीत शीर्ष पर रहकर सुपर आठ में स्थान बनाया था। टे्रेविज हेड की 76 रन की तेज पारी भी ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाई। भारत अब दूसरे सेमीफाइनल में प्रोविडेंस , गयाना में ग्रुप दो मे दूसरे स्थान पर रहने वाले इंग्लैंड से 26 जून को भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी हार के बावजूद अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए उसे यह उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को आखिरी सुपर 8 मैच में हरा दे।
मैन ऑफ द मैच कप्तान रोहित शर्मा की मात्र 41 गेंदों में आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से 92 रन की तूफानी पारी और ऋषभ पंत (15 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 87 रन और सूर्य कुमार यादव (31 रन, 16 गेंद, दो छक्के व तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट की 34 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर सोमवार को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया। डैरन सैमी नैशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के 12 वें और स्टार्क के तीसरे ओवर में दूसरी यॉर्कर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले मात्र 41 गेंद खेली और आठ छक्कों और सात चौके जड़े। भारत की पारी की दिलचस्प बात यह रही उसके बल्लेबाजों ने 15 छक्के और 15 चौके जड़े। उपकप्तान हार्दिक पांडया 17 गेंद खेल कर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 27 तथा रवींद्र जडेजा पांच गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर अविजित रहे।
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे किफायती गेंदबाज रहे उन्होंने अपने 4 ओवर में 14 रन देकर विराट कोहली का बेशकीमती विकेट चटकाया। भारत ने हेजलवुड के आखिरी व पारी के 16 वें ओवर में चार और अगले व लेग स्पिनर एडम जम्पा के चौथे और आखिरी ओवर में मात्र 5 रन बनाए अन्यथा उसका स्कोर 220 रन से ज्यादा का होता। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (2/45) और मरकस स्टोइनस (2/56) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
जवाब में जीत के लिए 206 रन के पहाड़ के से लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविज हेड (76 रन,, 43 गेंद,चार छक्के,नौ चौके) की कप्तान मिचेल मार्श (37 रन, 28गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ 81 रन की भागीदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना पाई और मैच हार गई। हेड पारी के 17 वें ओवर में भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में कवर में पांचवें बल्लेबाज के रूप में 150 रन पर आउट होकर पैवेलियन लौटे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6 रन, 6 गेंद, एक चौका) ने भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को असमंजस में खेला और स्लिप में सूर्य कुमार यादव ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर पहला विकेट छह रन पर खो दिया। कप्तान मिचेल मार्श(5) को अर्शदीप सिंह अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लपकने से चूक गए और भारत के हाथ आया उनका विकेट लेने का मौका चूक गया और तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 12 रन था। मार्श का एक मुश्किल कैच जसप्रीत बुमराह के पहले पारी के दूसरे गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत से छूटा और गेंद हवा में ही घूम गई तब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। मिचेल मार्श (37 रन, 28गेंद, दो छक्के, तीन चौके) अंतत : पारी के नौवें और लेग स्पिनर कुलदीप यादव के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद को अंतिम जरा सी घूमी गेंद को उड़ाने गए लेकिन अक्षर पटेल ने डीप स्कवॉयर लेग पर सही वक्त पर पीछे छलांग लगा गेंद को लपक लिया और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 87 रन पर खोया। मार्श ने आउट होने से पहले ट्रेविज हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने चौथे व आखिरी तथा पारी के 14 वें ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल (19 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 128 कर उनकी हेड की तीसरे विकेट की 41 रन की भागीदारी को तोड़ा। कुलदीप यादव का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-24-2। पारी के 15 वें तथा अक्षर पटेल तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मरकस स्टोइनस (2 रन, 4 गेंद) रिवर्स स्वीप करने गए और बैकवर्ड पॉइंट पर हार्दिक पांडया के हाथों लपके गए और ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट 135 रन पर खो दिया। जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे स्पैल के तीसरे ओवर और पारी के 17 वें ओवर की तीसरी गेंद धीमी ऑफ कटर पर सिरदर्द बने ट्रेविज हेड (76) को लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने को मजबूर कर कवर में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 150 रन कर भारत को बड़ी राहत दिलाई। शायद यही मैच और आस्ट्रेलियाई पारी का निर्णायक मोड़ था। तब ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंद में 53 रन की जरूरत थी। अर्शदीप ने अपने चौथे और आखिरी तथा पारी के 18 वें ओवर की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड (1 रन, 2गेंद) को कट करने को मजबूर किया लेकिन शॉर्ट थर्डमैन पर कुलदीप यादव ने गजब का कैच लपक कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर153 कर दिया। टिम डेविड ( 15 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका ) ने उनकी तीसरी गेंद को कट कर चौका जड़ने और पांचवीं पर सीधा छक्का जड़ा लेकिन अगली कुछ रिवर्स स्विंग होती गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट166 रन पर खो दिया। अर्शदीप का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-37-3। ऑस्ट्रेलिया को आाखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे और इसमें हार्दिक पांडया ने चार ही रन दिए और भारत ने मैच 21 रन से जीत लिया।
इससे पहले विराट कोहली (0) के खाता खोले बिना ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पहले ओवर में टिम डेविड को कैच थमा आउट होने से भारत ने पहला विकेट मात्र छह रन पर खो दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में चार छक्कों व एक चौके सहित 29 रन बना भारत के स्कोर को तीसरे ओवर में एक विकेट पर 35 रन पर पहुंचाया। स्टार्क ने अपने शुरू के दो ओवर में रन दिए और 34 रन दे दिए ।ं भारत के कप्तान रोहित शर्मा तो मैदान पर दे दनादन के मूड़ में ही उतरे और 4.1 ओवर में बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय वह मात्र 14 गेंद खेल पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से तूफानी 41 रन और ऋषभ पंत छह गेंद खेल कर मात्र एक बनाकर क्रीज पर थे। करीब पांच बार खेल फिर शुरू होने पर भी रोहित ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और कमिंस के इस ओवर में एक छक्के और दो चौकों सहित 15 रन बनाए और पारी के पांचवें ओवर में ही अपना अर्द्धशतक मात्र 19 गेंदों में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से पूरा कर भारत के स्कोर को पांच ओवर में एक विकेट पर 52 रन पर पहुंचा दिया। रोहित का यह सुपर 8 में पहला और मौजूदा संस्करण में दूसरा अर्द्धशतक रहा। भारत ने छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 60 रन बनाए और तब कप्तान रोहित 21 गेंद खेल कर पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 51 और ऋषभ पंत 10 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर क्रीज पर थे। हेजलवुड ने अपने शुरू के तीन ओवर में दस रन देकर विराट कोहली का विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने सातवें ओवर में अपने तुरुप के इक्के लेग स्पिनर एडम जम्पा को गेंद थमाई और उनकी पहली ही गेंद को ऋषभ पंत ने लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा छक्का जड़ा।आठवें ओवर में गेंद संभालने वाले तेज गेंदबाज मरकस स्टोइनस के पहले ओवर की शुरू की पांच गेंदों में रोहित शर्मा ने दो छक्कों और एक चौकों सहित 16 रन बनाए लेकिन उनकी आखिरी गेंद को सीधे उड़ाने की कोशिश में ऋषभ पंत (15) लॉन्ग ऑन पर हेजलवुड के हाथों लपके गए और भारत ने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर उनके रूप में दूसरा विकेट 93 रन पर खो दिया। तब रोहित का क्रीज पर साथ देने सूर्य कुमार यादव उतरे और उन्होंने एडम जम्पा के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ कर भारत के स्कोर को 8.4 ओवर में दो विकेट पर 100 रन पर पहुंचाया। भारत के टी-20 विश्व कप में यह सबसे तेज 100 रन हैं । भारत ने टी-20 विश्व कप इससे पहले सबसे तेज 100 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ 10.2 ओवर में 2007 में बनाए थे। भारत ने शुरू के दस ओवर में दो विकेट खोकर 114 रन बनाए और तब कप्तान रोहित शर्मा 37 गेंद खेल कर आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से 89 रन और सूर्य कुमार यादव चार गेंद खेल एक चौके की मदद से सात रन बना कर क्रीज पर थे। रोहित शर्मा (92 रन, 41 गेंद,8 छक्के व सात चौके) अंतत: स्टार्क के दूसरे स्पैल के पहले ओवर और पारी के 12 वें ओवर की दूसरी तेजी से भीतर यॉर्कर को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने तीसरा विकेट 127 रन पर खो दिया। स्टार्क ने अपने चौथे और आखिरी तथा पारी के 15 वें ओवर की तीसरे ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर सूर्य कुमार यादव (31 रन, 16 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया और भारत ने अपना चौथा विकेट 159 रन पर खोया।स्टार्क का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-45-2। शिवम दुबे (28 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके)भारत की पारी के अंतिम पूर्व और मरकस स्टोइनस के आखिरी ओवर की चौथी गेंद को उड़ाने की कोशिश में स्वीपर कवर में डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना पांचवां विकेट 194 पर खोया। दुबे ने आउट होने से पहले हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इस ओवर में हार्दिक ने दो छक्के जड़े और भारत ने 14 रन बनाए।