चंपावत जिला योजना के लिए 58 करोड़ 36 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि अनुमोदित की गई

An amount of Rs 58 crore 36 lakh 10 thousand was approved for Champawat District Scheme

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने जनपद चंपावत में जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली।
बैठक में जनपद चंपावत के विकास कार्यों पर चर्चा हुई तथा अधिकारियों को विकास कार्यों को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ही विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट जानी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला योजना के लिए 58 करोड़ 36 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि अनुमोदित की गई है जिसमे की पिछले वर्ष की अपेक्षा 4 करोड़ 35 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

जिला योजना की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा चंपावत जनपद में कार्यरत पीआरडी स्वयंसेवकों के रुके हुए मानदेय का विषय उठाया गया, जिस संबंध में उन्होंने वित्त सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर मानदेय अतिशीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद को एक आदर्श जिले के रूप में विकसित किए जाने हेतु स्वरोजगारपरक योजनाओं को बढ़ावा देने के अतिरिक्त विभागों में इस प्रकार की योजनाएं रखी गईं हैं जो 2 वर्ष में पूर्ण हो जाएंगी और जिससे अनावश्यक बजट भी नही बढ़ेगा।

बैठक में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुमन लता, श्रीमती विनीता फर्त्याल, श्रीमती रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव, डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह सहित सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।