- आकाशदीप सिंह को फिर नहीं मिली ओलंपिक टीम में जगह
- जर्मनप्रीत, संजय, राज कुमार पाल, अभिषेक व सुखजीत पहली बार ओलंपिक टीम में
- गोलरक्षक पीआर श्रीजेश व मनप्रीत लगातार चौथे ओलंपिक में खेलेंगे
- टोक्यो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के 11 खिलाड़ियों को मिली जगह
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर और फुलबैक हरमनप्रीत सिंह 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों भारत की 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे जबकि आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत को ओलंपिक में लगातार छह और कुल सबसे ज्यादा आठ बार स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल है। पेरिस ओलंपिक के लिए बुधवार को हॉकी इंडिया द्वारा घोषित भारतीय टीम में एक बार फिर अनुभवी लिंकमैन आकाशदीप सिंह और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में चार दशक के बाद कांसे के रूप में फिर पहला पदक जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सिमरनजीत सिंह को नजरअंदाज कर दिया गया। यौन शोषण के आरोप झेलने के कारण भारतीय टीम से बाहर ड्रैग फ्लिकर वरुण की जगह रक्षापंक्ति में संजय की जगह जुगराज सिंह पेरिस ओलंपिक के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम में बतौर ड्रैग फ्लिकर स्थान के हकदार थे लेकिन उन्हें तीन वैकल्पिक खिलाड़ियों में रखा गया है। भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर के रूप में गोल करने का दारोमदार अब कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ अमित रोहिदास और कामचलाउ ड्रैग फ्लिकर जर्मनप्रीत पर ही रहना वाला है।
पेरिस ओलंपिक के लिए 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम:गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश। रक्षापंक्ति : हरमनप्रीत सिंह(कप्तान), जर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित, संजय। मध्यपंक्ति : हार्दिक सिंह (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह,शमशेर सिंह, राज कुमार पाल, विवेक सागर प्रसाद। अग्रिम पंक्ति: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह।
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक।
पेरिस ओलंपिक के लिए घोषित भारत की 16 सदस्यीय टीम में पांच खिलाड़ी -फुलबैक जर्मनप्रीत सिंह, संजय, आक्रामक सेंटर हाफ राज कुमार पाल तथा स्ट्राइकर अभिषेक और सुखजीत सिंह-पहली बार ओलंपिक में शिरकत करेंगे। गोलरक्षक पीआर श्रीजेश और आक्रामक सेंटर हाफ मनप्रीत सिंह लगातार चौथे ओलंपिक में शिरकत करेंगे॥ 2016 में रियो में पहली बार भारत के लिए ओलंपिक में खेलने वाले हरमनप्रीत सिंह लगातार तीसरी बार ओलंपिक में खेलेंगे। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में पेरिस ओलंपिक में शिरकत करने जा रही भारतीय टीम के सामने 2020 में टोक्यो ओलंपिक के अपने कांसे के रंग को चमकदार करने की चुनौती होगी। भारत की पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी गई टीम में 2020 में टोक्यो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के 11 खिलाड़ी -पीआर श्रीजेश शामिल हैं।
भारत की पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी गई टीम में 2020 में टोक्यो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के 11 खिलाड़ी -पीआर श्रीजेेश, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित, शमशेर सिंह, गुरजंट सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह। भारत की टोक्यो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के दो खिलाड़ी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह, बीरेन्द्र लाकरा अब अंतर्राष्टï्रीय हॉकी को अलविदा कह चुके हैं जबकि सुरेन्दर कुमार टोक्यो ओलंपिक के बाद से ही टीम से बाहर हैं और यौन शोषण के आरोपों के चलते ड्रैग फ्लिकर को टीम में चुना नहीं गया है जबकि नीलकांत शर्मा को पेरिस ओलंपिक के लिए वैकल्पिक खिलाड़ियों में रखा गया है।
भारत ने ओलंपिक में लगातार छह और कुल आठ स्वर्ण, एक रजत और 2020 के टोक्यो ओलंपिक सहित तीन कांस्य पदकों सहित कुल 12 पदक जीते हैं। दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत की पुरुष हॉकी ओलंपिक में पदक जीतने की अपनी शानदार विरासत को आगे बढ़ाते हुए पेरिस ओलंपिक में भी पदक जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी। आक्रामक मिडफील्डर मनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत ने 2020 में टोक्यो ओलंपिक में चार दशक बाद कांसे के रूप में फिर पदक जीता था।
भारत पेरिस ओलंपिक में मौजूदा चैंपियन बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ पूल बी मे हैं। वहीं नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन,स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान फ्रांस पूल ए में है। भारत पूल बी में अपने अभियान का आगाज 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा, 29 जुलाई को अर्जेंटीना से, 30 जुलाई को आयरलैंड से, 1 अगस्त को बेल्जियम से तथा 2 अगस्त को अर्जेंटीना से खेलेगा। दो ग्रुप से शीर्ष चार चार टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेगी । चारों क्वॉर्टर फाइनल 4 अगस्त को खेले जाएंगे जबकि दोनों सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेले जाएंगे। स्वर्ण पदक के लिए फाइनल और कांसे के लिए तीसरे स्थान का मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा।
हमारी टीम ने खुद को ओलंपिक में पदक जीतने के लिए तैयार किया है: फुल्टन
पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी गई भारतीय टीम की बाबत चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘ पर्याप्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी में पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम के चयन में कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली। मुझे पूरा विश्वास है कि पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम में चुना गया हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करेगा। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में चुने गए हर खिलाड़ी ने तैयारियों के दौरान विलक्षण कौशल, संकल्प और जीवट दिखाया। हमारी यात्रा भारतीय हॉकी को विश्व मंच पर बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए उत्कृष्टïता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयास की कहानी है। पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी हमारी टीम अनुभवी और युवा प्रतिभाओं का ऐसा आदर्श मिश्रण है जो कि हमें आगे की चुनौतियों से निपटने जरूरी उर्जा देती है। हमारा ध्यान एक ऐसी एकजुट टीम बनाने पर रहा जो कि खुद को अलग अलग शैलियों और स्थितियों के मुताबिक खेलने के लिए ढाल सके और मेरा विश्वास है कि हमने इसे हासिल कर लिया है।अब हम जब पेरिस ओलंपिक में शिरकत करने जा रहे हैं तो हमारा लक्ष्य एकदम साफ है-कौशल, संकल्प और दिल से खेलना। हमारी टीम ने खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठï टीमों के खिलाफ खेलने के खिलाफ और ओलंपिक में पदक जीतने के लिए तैयार किया है। हमारी यह भारतीय टीम मौके को भुना कर देश का गौरव बढ़ाने को बेताब है। हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है और हम अपनी आगे की यात्रा के लिए रोमांचित हैं।’