भारत की टीम इंग्लैंड को 68 रन से हरा 2022 के सेमीफाइनल की हार हिसाब चुका फाइनल में

India's team beats England by 68 runs, settles for 2022 semi-final defeat in final

  • अजेय भारत और दक्षिण अफ्रीका होंगे फाइनल में आमने-सामने
  • अक्षर व कुलदीप ने स्पिन का जाल बुन इंग्लैंड को 103 पर किया ढेर
  • भारत की जीत में कप्तान रोहित का तेज अर्द्धशतक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल व बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव द्वारा स्पिन का जाल बुन आपस में बांटे छह विकेट तथा कप्तान रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने मौजूदा और दो बार के चैंपियन इंग्लैंड को प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे लगभग एकतरफा सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को मुश्किल पिच पर 68 रन से हरा कर उससे 2022 के संस्करण के एडिलेड में खेले सेमीफाइनल में मिली दस विकेट की हार का हिसाब चुकता कर दिया। अजेय भारत अब अजेय रही दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में शनिवार को भिड़ेगा।

कप्तान रोहित शर्मा (57 रन, 39 गेंद, दो छक्के, छह चौके) और सूर्य कुमार यादव (47 रन, दो छक्के, चार चौके) की तीसरे विकेट की 73 रन की भागीदारी तथा निचले क्रम में उपकप्तान हार्दिक पांडया की 13 गेदों में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 23 रन की तेज पारी की बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार रात बारिश से बाधा के बावजूद पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन मजबूत स्कोर बनाया।

जवाब में मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (3/23) और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/19) ने स्पिन का जाल बुनकर और सदाबहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/12) ने रफ्तार के साथ धार दिखाकर कप्तान जोस बटलर (23 रन, 15गेंद, चार चौके), हैरी ब्रुक (25 रन, 19 गेंद, तीन चौके) और जोफ्रा आर्चर (21 रन, 15गेंद, दो छक्के एक चौका) की उपयोगी पारियों के बावजूद इंग्लैंड को 16.4 ओवर में मात्र 103 पर ढेर का भारत को शानदार अंदाज में जीत दिला फाइनल में पहुंचा दिया। भारतके कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में गेंद अपने लंबे कद के बाएं हाथ के कंजूस बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को सौंपी और कप्तान बटलर (23 रन, 15गेंद, चार चौके) उनकी पहली ही गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए गेंद उनकी बल्ले की जद में लगकर उछली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अच्छा पूर्वानुमान लगा बढ़िया कैच लपक कर उन्हें पैवेलियन लौटाया और इंग्लैंड ने पहला विकेट 26 रन पर खो दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले अपने दूसरे ओवर की चौथी धीमी ऑफ कटर पर फिल साल्ट (5 रन, 8 गेंद) को बड़ा स्ट्रोक लगाने के मजबूर कर बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 34 पर खो दिया। जॉनी बैरिस्टो (0 रन, तीन गेंद)अगले और अक्षर पटेल के दूसरे ओवर की पहली गेंद कोण बना भीतर आती गेंद को उड़ाने गए और बोल्ड हो गए इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट 36 रन पर गंवा दिया। इंग्लैंड छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में तीन विकेट मात्र 39 रन पर गंवा गहरे संकट में फंस गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के सातवें ओवर में अपने तुरुप के इक्के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को मोर्चे पर लगाया और उनके इस ओवर की आखिरी गेंद को हैरी ब्रुक ने स्वीप कर चौका लगाया और उन्होंने इस ओवर में सात दिए। अक्षर पटेल ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद तेजी से स्पिन होती पर मोइन अली (8 रन, 10 गेंद)को हवा में मात विकेटकीपर ऋषभ पंत (8 रन, 10 गेंद) के हाथोंं स्टंप कर अपने शुरू के तीन ओवर में लगातार तीसरा शिकार कर आठ ओवर में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट 46 कर उसकी हालत खस्ता कर दी। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने दूसरे और पारी के नौवें ओवर की पहली नीची रहती गेंद पर सैम करेन (2 रन, 4 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन कर उसकी हालत खस्ता कर दी इस करेन ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर रॉड टकर का फैसला कायम रखा। इंग्लैंड ने शुरू के दस ओवर में पांच विकेट खोकर 62 रन बनाए तब हैरी ब्रुक 15 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 19 लियाम लिविंगस्टन पांच गेंद खेल तीन रन बना खेल रहे थे। ड्रिंक्स के बाद पारी के 11 वें और कुलदीप यादव तीसरी गेंद पर ब्रुक रन आउट होने से बचे अगली गेंद पर आउट होने से बचने के बाद तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। ब्रुक (25 रन, 19 गेंद, तीन चौके) कुलदीप यादव की तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद पर अपना बल्ला लाते इससे पहले ही गेंद उनके बल्ले से निकल उनका विकेट उड़ा ले गई और इंग्लैंड अपना छठा विकेट 68 रन पर गंवा बैठा और उस पर हार का खतरा साफ मंडराने लगा। क्रिस जॉर्डन (1रन, 5 गेंद) बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के चौथे व आखिरी तथा पारी 13 वें ओवर की तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया इंग्लैंड ने सातवां 72 रन पर खो दिया। जोफ्रा आर्चर ने अक्षर पटेल के चौथे व आखिरी तथा पारी के 15 वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा और अगली गेंद को पुश कर रन के लिए दौड़े लेकिन कुलदीप यादव ने शार्ट फाइन लेग से इससे पहले की लियाम लिविंगस्टन (11 रन, 16 गेंद, एक छक्का) अपनी क्रीज में लौट पाते उन्हें रनआउट कर दिया और इंग्लैंड आठवां विकेट 86 रन पर खो दिया। हार्दिक पांडया ने अपने पहले और पारी के 16 वें ओवर आदिल रशीद (2रन, 2 गेंद) की गेंद को सीधे खेल रन के लिए दौड़े लेकिन सूर्य कुमार यादव ने सीधे थ्रो से उन्हें रनआउट कर इंग्लैंड का स्कोर15.2 ओवर में नौ विकेट पर 88 रन कर दिया। हार्दिक ने अपने एक ओवर में 14 रन दिए और इसमें आर्चर ने एक छक्का और एक चौका जड़ा। जसप्रीत बुमराह ने आर्चर (21 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को पारी के 17 वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड की पारी 103 रन पर समेट कर भारत को जीत दिला कर फाइनल में पहुंचा दिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने विराट कोहली (9 रन, 9 गेद, एक छक्का) और ऋषभ पंत (4 रन) के रूप में शुरू में दो विकेट मात्र 5.2 ओवर में 40 रन पर खो दिए। विराट को रीस टॉप्ले ने बोल्ड किया जबकि ऋषभ पंत तेज गेंदबाज सैम करेन की कुछ रुक कर आती गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में मिडविकेट पर बैरिस्टो को कैच थमा बैठे। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव (47 रन, दो छक्के, चार चौके) की तीसरे विकेट की 73 रन की भागीदारी का भारत को संभाला।

निचले क्रम में उपकप्तान हार्दिक पांडया की 13 गेदों में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 23 रन की तेज पारी की बदौलत भारत मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रहा। रोहित और सूर्य अच्छी भागीदारी करने के बाद 12 गेंदों के भीतर आउट हो गए।

रवींद्र जडेजा 9 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 17 तथा अर्शदीप सिंह एक गेंद खेल एक रन बना अविजित रहे। इंग्लैंड के तुुरुप के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने अपने चौथे व आखिरी तथा पारी के 14 वें ओवर बढ़िया गुगली पर खतरनाक होते दिखे रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 कर दिया और स्कोर में 11 रन ही ओर जुड़े कि आर्चर ने धीमे बाउंसर पर सूर्य को जॉर्डन के हाथों कैच कराया। उपकप्तान हार्दिक पांडया 23 रन की तेज पारी खेल कर पारी के 18 वें ओवर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर सैम करेन को कैच थमा पैवेलियन लौटे और भारत ने पांचवां विकेट 146 रन खोया और इसी स्कोर पर शिवम दुबे (0)अगली ही चौथे स्टंप पर गिरी गेंद पर कप्तान विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। अक्षर पटेल (10 रन, 6 गेंद, एक छक्का) भारत की पारी के अंतिम और इंग्लैंड के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन(3/37) की अंतिम पूर्व गेंद को उड़ाने की कोशिश फिल साल्ट को लॉन्ग ऑन पर कैच देकर आउट हुए। अक्षर ने जॉर्डन की इससे पहली गेंद पर जोरदार छक्का उड़ाया। भारत ने पारी के 19 वें व आर्चर के चौथे व आखिरी ओवर में तथा जॉर्डन के तीसरे व पारी के आखिरी ओवर में 12-12 रन बनाए एक मजबूत स्कोर बनाया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले, जॉफ्रा आर्चर, सैम करेन और आदिल राशिद ने भी एक एक विकेट चटकाया। रोहित शर्मा पारी के दूसरे और जोफ्रा आर्चर की आखिरी गेंद को तेज से कट करने की कोशिश की लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर फिल साल्ट उनका तेज और मुश्किल कैच लपकने से चूक गए और गेंद बाउॅड्री पर गई और यह उनका पारी का दूसरा चौका था। भारत छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर 46 रन बनाए। तब कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 26 और सूर्य कुमार यादव तीन गेंद खेल कर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के तुरुप के लेग स्पिनर आदिल रशीद की पहली ही गेंद को रिवर्स स्वीप कर चौका जड़ भारत के स्कोर को 50 रन पर पहुंचाया लेकिन इस बटलर ने एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन गेंद उनके बल्ले को लगकर बाउंड्री के पाई उनकी अगली गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने के बाद रोहित ने तीसरी गेंद को फिर स्वीप कर स्कवायर लेग पर चौका जड़ा और उनके इस ओवर में 9 रन बने। आठवें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान ने तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को मोर्चे पर लगाया। भारत ने आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। बारिश के बाद खेल फिर शुरू पर नौवें ऑफ स्पिनर लियाम लिविंगस्टन ने फेंका और इसमें मात्र चार रन बने और पारी के दसवें और लेग स्पिनर आदिल राशिद के दूसरे ओवर में सूर्य कुमार ने स्वीप कर लेग साइड पर चौका लगाया और इस ओवर में 8 रन बने।

भारत ने शुरू के दस ओवर में दो विकेट पर 77 रन बनाए । रोहित ने पारी के 11 वें और लिविंगस्टन के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा और इस ओवर में 9 रन बने। आदिल रशीद ने अपने तीसरे और पारी के 12 वें ओवर में पांच रन बने और भारत ने 12 ओवर में दो विकेट पर 91 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने सैम करेन के दूसरे स्पैल की तीसरी गेंद को स्वीप कर फाइन लेग के उपर से छक्का जड़ टी-20 विश्व कप में अपना 50 वां छक्का जड़ अपना अर्द्बशतक पूरा किया। रोहित ने अपना अर्द्बशतक 36 गेंद खेल कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से पूरा किया। करेन ने अपने दूसरे और पारी के 13 वें ओवर में 19 रन दिए। इसमें सूर्य ने एक छक्का और एक चौका तथा रोहित ने एक छक्का जड़ा।

रोहित शर्मा (57 ) पारी के 14 वें तथा आदिल रशीद के चौथे और आखिरी ओवर की चौथी गुगली को पढ़ने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने अपना तीसरा विकेट 113 रन पर खोया। आदिल रशीद (31 विकेट) इसके साथ ही टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड (30 विकेट)को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। अगली गेंद को हार्दिक पांडया ने रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन स्लिप में मोइन तक नहीं पहुंची। सूर्य कुमार यादव (47 रन ,36 गेंद, दो छक्के, दो चौके) अगले आर्चर के दूसरे स्पैल के तीसरी गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने की कोशिश में क्रिस जॉर्डन को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 124 पर खोया।