रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : संसद के विशेष सत्र के पांचवें दिन नीट का पेपर लीक होने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आंदोलन के दौरान कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संसद के पांचवें दिन की शुरुआत से ही संसद के दोनों सदनों में नीट पेपर बंटने को लेकर विपक्ष आक्रामक नजर आया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने NEET पेपर बंटवारे पर चर्चा की मांग की। लेकिन चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शुरू की गई। सत्ता पक्ष के सांसदों ने चर्चा शुरू की। उनके भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की।
इस बीच राज्यसभा में कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की हालत बिगड़ गई। उन्हें बेचैनी होने लगी। तुरंत एक एम्बुलेंस को बुलाया गया। राज्यसभा में हंगामे के दौरान फूलो देवी बेहोश हो गईं।