सरोजनीनगर के हर गाँव – हर घर तक पहुँच रही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम

MLA Dr. Rajeshwar Singh's team is reaching every village and every house of Sarojininagar

  • अमांवा, ख़ुशहालगंज में लगा 77 वां आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर, विधायक की टीम ने सुनीं जन समस्याएँ
  • गाँव की शान: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अमांवा, ख़ुशहालगंज के 4 मेधावियों को साईकिल देकर किया सम्मानित
  • स्पोर्ट्स किट पाकर खिल उठे बेटियों के चेहरे, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अमांवा, ख़ुशहालगंज में स्थापित कराया 24वां गर्ल्स यूथ क्लब
  • मेरी राजनीति का उद्देश केवल जनसेवा – डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ : सरोजनीनगर की जनता के साथ संवाद, मेधावियों के सम्मान और जन समस्याओं के समाधान के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर अनवरत संचालित है। रविवार को ग्राम पंचायत अमांवा, ख़ुशहालगंज में 77वें आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन कर विधायक की टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं गईं और उनके यथोचित समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क, बिजली, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, जल निकासी आदि से जुडी समस्याएं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम के सामने रखी।

साथ ही गाँव की पहल के अंतर्गत हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अमांवा, ख़ुशहालगंज के मेधावियों दिव्यांशु पटेल (95%), अनन्या (78.83%) और इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों रागिनी देवी (88%) व विनीता (58.4%) को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से साईकिल, घड़ी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनसुनवाई शिविर के दौरान अमांवा के बूथ अध्यक्ष अरुण सिंह, बीडीसी बाबू लाल रावत, पूर्व सेक्टर संयोजक राजवीर सिंह, शिव बोध सिंह, मुन्ना सिंह, नन्हे कुमार एवं दोसे लाल को भी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित जनों को सरोजनी नगर की पहचान बन चुकी ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

शिविर के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह (राजू), मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, सेक्टर संयोजक गोमती रावत, बीडीसी संतोष कुमार, बूथ अध्यक्ष अरुण सिंह, अवधेश कुमार, भाजपा नेता रमेश साहू, राजवीर सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहें।