विधान परिषद की 11 सीटों के लिए बीजेपी ने किया पांच नामों का ऐलान!

BJP announced five names for 11 seats of Legislative Council!

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू हो गया है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा भी शुरू कर दी है। मुंबई प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी बीजेपी की ओर से केंद्र को दस लोगों की सूची भेजी है। अब बीजेपी ने 11 विधान परिषद सीटों के लिए पांच नामों का ऐलान किया है। विधान परिषद के लिए मतदान 12 जुलाई को होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किये जायेंगे।

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीड लोकसभा क्षेत्र से हार का सामना करने वाली पंकजा मुंडे को बीजेपी ने विधान परिषद के लिए मौका दिया है। इनके साथ ही पांच लोगों योगेश टिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत के नामों की घोषणा की गई है।

लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद बीजेपी अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। उसी के तहत विधान परिषद की सूची में जातीय संतुलन बनाये रखने पर भी चर्चा हो रही है। रैयत क्रांति मोर्चा के सदाभाऊ खोत को भी बीजेपी ने सहयोगी दलों के तौर पर मौका दिया है।

पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी अहम है
लोकसभा में पंकजा मुंडे की हार के बाद बीड में वंजारी समुदाय आहत हुआ था। चार लोगों ने आत्महत्या भी की। उनके समर्थक मांग कर रहे थे कि पंकजा मुंडे को राज्यसभा भेजा जाए। हालांकि, बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को सामने रखते हुए पंकजा मुंडे को विधान परिषद में मौका देने का फैसला किया है। इसीलिए पहली लिस्ट में उनके नाम का ऐलान किया गया है। इस पृष्ठभूमि में पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी अहम मानी जा रही है।