2 लाख 77 हजार 418 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

National Pulse Polio Vaccination Campaign administered polio vaccine to 2 lakh 77 thousand 418 children

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सीकर : चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत तीन दिन में 2 लाख 77 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पहले दिन 30 जून को स्वास्थ्य कर्मियों ने जिले में बनाये गए पोलियो बूथों पर 1 लाख 24 हजार 940 बच्चों को खुराक पिलाई गई। एक जुलाई सोमवार को घर घर जाकर 93 हजार 706 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। तीन दिवसीय अभियान के अंतिम दिन 2 जुलाई मंगलवार को 58 हजार 772 बच्चों को घर घर जाकर दवा पिलाई गई। तीन दिवसीय अभियान के दौरान जिलेभर के 2 लाख 77 हजार 418 बच्चों को दवा पिलाई गई।