डीटीडीसी की बैठक में पर्यटन विकास के दृष्टिगत विभिन्न आयोजनों की तैयारियों को लेकर हुयी विस्तृत चर्चा

Detailed discussion took place in the DTDC meeting regarding preparations for various events in view of tourism development

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : पिथौरागढ़ जिला पर्यटन विकास समिति(डीटीडीसी) की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में पर्यटन विकास के दृष्टिगत विभिन्न आयोजनों की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य को लंदन फोर्ड को विकसित करने, फोर्ड में लग्जरी कक्षों का निर्माण करने, लंदन फोर्ड की 07 दुकानों का आवंटन करने, लंदन फोर्ड के टिकट काउंटर एवम रेस्टोरेंट को डीटीडीसी के अंतर्गत अधिग्रहण कर उन्हे चलाए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में साहसिक पर्यटन की गतिविधियां और अधिक विकसित हो एवम पिथौरागढ़ शहर में नए पर्यटन स्थल विकसित हो सके, इस हेतु योजनाबद्ध कार्य करने व डीटीडीसी की आय बढ़ाने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मोस्टमानू में व्यू प्वाइंट का कार्य पूर्ण हो गया है तो वहां कैफेटेरिया का निर्माण करे।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि आगामी माह अक्टूबर में लंदन फोर्ड में पर्यटन विभाग द्वारा फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन कराया जायेगा जिसमे राज्य स्तरीय फोटोग्राफर्स द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा व आगामी माह अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तरीय मोटर बाइक रैली का भी आयोजन कराया जायेगा, दारमा उत्सव का आयोजन होगा।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास से संबंधित अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पर्यटन एक्सपर्ट को निर्देश दिये कि जनपद में ऐसे डेस्टिनेशन की सूची उपलब्ध करायें जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी को भुरमुनि वाटरफॉल के ट्रैकिंग रूट को भी शीघ्र विकसित किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिचे कि पर्यटन कार्यालय में उपलब्ध साहसिक पर्यटन उपकरणों को एन आई एम की निर्धारित दरों पर स्थानीय एजेंसियों को किराये पर उपलब्ध कराया जाय ताकि पर्यटकों व स्थानीय लोगों द्वारा इनका उपयोग सुनिश्चित हो सके।

बैठक में डीएफओ जीवन आशुतोष सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, आदि उपस्थित थे।