काशी में निरंतर बढ़ रही तीर्थाटन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत की हुई वृद्धि

The number of pilgrims going on pilgrimage is continuously increasing in Kashi, the income of the Dham has increased by 24.66 percent

रविवार दिल्ली नेटवर्क

वाराणसी : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण, काशी के मजबूत हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने यहां आने वाले धार्मिक पर्यटकों की राह आसान कर दी है । वाराणसी में पिछले वर्ष 2023 के प्रथम छमाही (जनवरी-जून) के मुकाबले 2024 के प्रथम छमाही में पर्यटकों और बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। इस समयावधि में 2023 के सापेक्ष 2024 में धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा एक करोड़ पांच लाख अधिक श्रद्धालु आए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में योजनाओं को योगी सरकार द्वारा धरातल पर उतारने के बाद काशी में तीर्थाटन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 22979137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये थे, जबकि 2024 में इस समयावधि के भीतर 33494933 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगाई है। यह पिछले वर्ष से 1 करोड़ ,5 लाख 15 हज़ार ,796 (1,05,15,796 ) अधिक है। वहीं धाम के पास 2023 के पहले छमाही में 38,29,77,214 था, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में आमदनी 47,74,13890 हो गई है। यह 9 करोड़ 44 लाख 36 हज़ार ,676 (9,44,36,676 ) अधिक है।

वर्ष 2023 के पहले छह महीने की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या

  • माह —- कुल आमदनी — दर्शनार्थियों की संख्या
  • जनवरी–4,71,90846.00—42,29,590
  • फ़रवरी– 5,13,06121.00– 40,04807
  • मार्च– -9,78,25698.00– 37,11,060
  • अप्रैल—- 6,96,24352.00– 4231858
  • मई—6,04,84125.00—31,55,476
  • जून — 5,65,46072,00—-36,46,346

जनवरी से जून 2024 तक की कुल आमदनी और दर्शनार्थियों की संख्या

  • जनवरी —5,29,13036.00—-46,50,272
  • फ़रवरी—-6,90,54449.00–32,67,772
  • मार्च—11,15,12236.00—–95,63,432
  • अप्रैल—-6,96,74352.00-49,88,040
  • मई—8,02,76968.00—-61,87,954
  • जून—9,39,82849.00—48,37,463