अयोध्या में फिदानीय हमले के 19 वर्ष,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

19 years of suicide attack in Ayodhya, security at every nook and corner

अजय कुमार

लखनऊ : हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र धार्मिक नगरी अयोध्या पर आज 05 जुलाई से 19 वर्ष पूर्व 2005 में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर अयोध्या के तमाम संवेदनशील इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।आतंकी हमले की बरसी से पहले रेड जोन यानी रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा अयोध्या के अन्य स्थानों पर भी बैरियर लगाकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इन सब के साथ स्थानीय खुफिया तंत्र और पुलिस विभाग के अधिकारी होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं।

बता दें कि 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर पर फिदायीन हमला हुआ था। इस वारदात के दौरान हमले में शामिल पांचों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। आज शुक्रवार को इसी हमले की 19वीं बरसी है, जिसके मद्देनजर केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में हमले की बरसी से पहले बृहस्पतिवार की शाम से ही अयोध्या के अधिग्रहीत परिसर समेत अन्य स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इसके साथ ही परिसर में तैनात जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अयोध्या में आने जाने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है। बम निरोधी दस्ते के साथ खुफिया विभाग की टीम होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तलाशी ले रही है। इसके साथ ही मठ, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी निगहबानी रखी जा रही है।