रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंदौली : देशवासियों से ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चन्दौली के नियामताबाद ब्लाक परिसर में राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने पेड़ लगाकर जिले में इस अभियान की शुरुआत की। ब्लाक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने आम और बरगद का पेड़ लगाया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने सभी कर्मचारियो, आमजन और बच्चों को प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपने योगदान देने की भी अपील की।उन्होंने जिले सभी स्कूलों,हॉस्पिटल और आंगनबाड़ियों में अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश अफसरों को दिए।
इसी क्रम में वन विभाग के सौजन्य से राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भी चन्दौली जिला मुख्यालय पर स्थित पं कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधरोपण किया।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने महाविद्यालय के उपस्थित छात्रों में एक पौधा लगाने के लिए भेंट किया और प्रधानमंत्री के इस महाअभियान में जुड़ कर पर्यावरण संरक्षण में अपने योगदान देने की अपील की।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी नियामताबाद शरद चंद्र शुक्ला के साथ ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और महाविद्यालय अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।