उत्तराखंड सरकार ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से चार मोबाईल सांइस लैब की सौगात दी

Uttarakhand government gifted four mobile science labs to the students studying in government schools through Lab on Wheels

रविवार दिल्ली नेटवर्क

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से चार मोबाईल सांइस लैब की सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मोबाईल सांइस लैब के विज्ञान मॉडलों का अवलोकन करते हुए चारों मोबाईल साइंस लैब को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित कर रहें पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज भीमावाला के छात्रों के साथ बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में मोबाइल साइंस लैब की उपलब्धता छात्रों को विज्ञान की आधुनिकता से जोड़ने में सहायक होगी। उन्होंने इस योजना को छात्रों के व्यापक हित में बताया।

वहीं, उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद- यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया कि लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस परियोजना का संचालन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में राज्य के 4 जिलों- चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी में लैब ऑन व्हील्स का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य के सभी जिलों में परियोजना का संचालन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।