रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोपेश्वर : उत्तराखण्ड हाईकोर्ट और उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी भवाली द्वारा नए आपराधिक कानूनों को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में चमोली के गोपेश्वर में जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला बार एसोसिएशन और तहसील बार एसोसिएशन के सभी शासकीय अधिवक्ता, विशेष लोक अभियोजक और कानून के छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में नए आपराधिक कानूनों पर विशेष चर्चा की गई। मुख्य प्रशिक्षकों ने नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के लिए व्यख्यान दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 105 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शनिवार को कार्यक्रम का समापन किया गया।