रविवार दिल्ली नेटवर्क
बलरामपुर : बलरामपुर में चार दिन से रुक-रुक कर लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिले में राप्ती नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। बलरामपुर में पहाड़ी नालों के ऊफान से तराई क्षेत्र का हरिहरगंज ललिया मार्ग पर आवागमन कल से ही बंद हो गया है लगभग एक दर्जन गांव पहाड़ी नालों के बाढ़ के पानी से घिरे हुए है। जिले में बाढ़ चौकियों ,मेडिकल टीमों को अलर्ट कर जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखा जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग भी एडवाइजरी घोषित कर लोगों को बारिश व आकाशीय बिजली से सतर्क रहने को कहा है। जिले में रात से ही घने बादल के बीच तेज हवा के साथ बरसात का क्रम जारी है।