‘अग्निवीर’ योजना पर बहुत सोच-समझकर काम किया गया : लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम

'Agniveer' plan was worked upon very thoughtfully: Lieutenant General Kaivalya Trivikram

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक (सेवानिवृत्त) ने कांग्रेस की ओर से अग्निवीर योजना पर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज़ किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना का एक बहुत बड़ा इतिहास है । मैं कहना चाहूँगा कि यह एक ऐसी योजना है जिसके बारे में बहुत सोच-समझकर काम किया गया।