भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकली

Lord Jagannath's Rath Yatra started with much fanfare

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस साल यात्रा 7 जुलाई को द्वितीया तिथि केआगमन पर प्रातः 4:26 बजे शुरूहुई । ग्रह-नक्षत्रों की गणना के अनुसार, इस साल दो-दिवसीय यात्रा हाेगी । 53 सालों के बाद दो दिनों की रथ यात्रा होने जा रही है, इससे पहले 1971 में दो-दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया था ।