उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई

Rath Yatra of Shri Jagannath was taken out with devotion in various districts of Uttar Pradesh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : ओडिशा के पुरी से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का अनुसरण करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई।

लखनऊ में चौक इलाके में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा मेले के पहले दिन बाबा काल भैरव के पंच बदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

काशी के लक्खा मेले में शुमार तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरुआत

रविवार अलसुबह से ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचने लगे। भोर में ही भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा के खास काष्ठ विग्रह को अष्टकोणीय रथ पर विराजमान कराया गया। फिर विग्रहों को पीताम्बर वस्त्र धारण कराया गया। स्वर्ण मुकुट एवं आभूषण पहनाने के साथ बेला, गुलाब, चंपा, चमेली, तुलसी की मालाओ से श्रृंगार किया गया। तीन दिन तक बाबा विश्वनाथ की नगरी भगवान जगन्नाथ के आराधना में लीन रहेगी। मेला क्षेत्र में रौनक,जय जगन्नाथ, हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष,भगवान का रथ छूकर श्रद्धालु निहाल, पूरे श्रद्धाभाव से प्रभु को फल-पुष्प और तुलसी की माला श्रद्धालु अर्पित की।

मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण आज स्वयं जगन्नाथ बनकर रथ पर विराजमान हुए, जहां उनके साथ बलराम और सुभद्रा भी सवार थे।

रथयात्रा प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी, जिसका फूलों से स्वागत किया गया। गोरखपुर में विष्णु मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी शामिल हुए। हापुड़ जनपद में जगन्नाथ रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।