दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : गाजियाबाद जनपद के थाना कौशांबी पुलिस की टीम द्वारा घरों का ताला तोडकर चोरी करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 02 लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, पीली धातु 01 मंगलसूत्र, 01 गले का हार, 01 नथ, 01 माथे का टीका, 01 अंगूठी, 02 कान की झुमकी, 01 नाक की नोज पिन, 01 जोड़ी हाथ की पोहची ,01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु व घटना में प्रयुक्त 01 प्लास, 01 हथौड़ी, 01 लोहा काटने की आरी का पत्ता बरामद किया गया।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 29 जून 2024 को थाना कौशांबी पर वादी सुरेश चन्द्र महु निवासी सेक्टर 3 वैशाली गाजियाबाद द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर का ताला तोडकर 02 लैपटॉप, 01 मंगलसूत्र, 02 नथ, कान व नाक की वाली, नाक के टाप्स, गले का हार, हाथ की पोहची, 06 पायल, 10 विच्छूवे, 05 अगूठी, 04 सिक्के सफेद धातु ,समस्त सामान पीली व सफेद धातु का चोरी हो गया है। जिस पर तत्काल थाना कौशांबी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर टीमों का गठन किया गया। मैनुअल इनपुट, सीसीटीबी फुटेज, व मुखबिर की सूचना के आधार पर 07 जुलाई 2024 को उक्त घटना को कारित करने वाला शातिर अभियुक्त अंकुश पुत्र पूरन निवासी फ्लैट नम्बर 171 सेक्टर 3 एफ पांचवां तल वैशाली सेक्टर 3 थाना कौशाम्बी गाजियाबाद मूल पता ग्राम हिया सण्डीला जिला हरदोई उम्र 20 वर्ष को 2/5 की पुलिया वैशाली से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 02 लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, पीली धातु 01 मंगलसूत्र, 01 गले का हार, 01 नथ, 01 माथे का टीका, 01 अंगूठी, 02 कान की झुमकी, 01 नाक की नोज पिन, 01 जोडी हाथ की पोहची, 01 जोडी पाजेब सफेद धातु व घटना में प्रयुक्त 01 प्लास, 01 हथौड़ी, 01 लोहा काटने की आरी का पत्ता बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं घरों मे से चोरी करता हूँ और दिन में घूम फिरकर यह देख लेता हूँ कि कौन सा घर बन्द है और फिर मौका देखकर चोरी कर लेता हूँ और चोरी किये सामान को चलते फिरते लोगों को सस्ते दामों में बेच देता हूँ और जो रुपये मिलते है । उनसे अपना व अपने परिवार वालो का खर्चा चलाता हूँ । अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि करीब 8 दिन पहले मैने वैशाली सैक्टर 3 से ही तृतीय तल पर एक घर मे दिन मे चोरी की थी जिसका समान मैंने आपको बरामद कराया है और उसमें से कुछ सामान मैंने चलते फिरते लोगों को बेच दिया। थानाध्यक्ष कौशाम्बी सर्वेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अन्य मामले भी पंजीकृत हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना कौशाम्बी पुलिस टीम रही।