चीन में मृत मर्चेंट नेवी इंजीनियर का शव पहुंचा आगरा, नम आँखों से दी अंतिम विदाई

Dead body of merchant navy engineer killed in China reached Agra, bid last farewell with tearful eyes

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आगरा : चीन में बीती 12 जून को दिल का दौरा पड़ने से हुई मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव की मौत के 25 दिन बाद उनका पार्थिव शरीर आगरा उनके घर लाया गया। आगरा में पोस्टमार्टम के होने के बाद देर शाम शाहगंज मल्ल का चबूतरा स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव का पार्थिव शव ताबूत में दिल्ली एयरपोर्ट से एंबुलेंस द्वारा उनके निवास चाणक्यपुरी शाहगंज स्थित साईंधाम रेजीडेंसी निवास पर पहुंचा। इस दौरान मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। 12 जून को हुई मौत के बाद चीन सरकार द्वारा शव भेजने में ढिलाई पर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल से चीन से भारत शव लाने की गुहार लगाईं थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात कर शव लाने के लिए प्रयास किये गए थे।