रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में की गई आठ प्रतिशत की वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने विरोध जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि बिजली दर में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी को राज्य सरकार को वापस लेना चाहिए। आम आदमी बिजली के दाम बढ़ने से परेशान है।
श्री बैज ने कहा कि पिछले छह महीने में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। प्रदेश के अनेक जिलों में पूरी रात बिजली कटौती हो रही है, जिससे आमजन के साथ ही किसान भी परेशान हैं, जो अपने खेतों में बिजली कटौती की वजह से समय पर पानी नहीं दे पा रहे हैं।