- फिर आमने -सामने पांडया बंधुओं-हार्दिक व क्रुणाल पर होंगी निगाहें
- लखनउ केएल राहुल, कॉक, हुड्डïा को आती है मुश्किल से कश्ती निकालनी
- गुजरात को जीत की राह पर लौटना है तो शमी, लॉकी व रशीद को दिखानी होगी धार
- गुजरात के बल्लेबाजों को आवेश,मोहसिन,बिश्नोई व क्रुणाल से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान केएल राहुल की अगुआई में लखनउ सुपर जायंटस की निगाहें गुजरात टाइटंस से पुणे में रिटर्न मैच में बुधवार को 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट के अपने पहले बेहद रोमांचक मैच में मिली पांच विकेट से मिली हार का हिसाब चुकता शीर्ष पर अपना स्थान और मजबूत करने पर रहेंगी। लखनउ और गुजरात के ११-11 मैचों में आठ-आठ जीत के साथ समान रूप से 16-16 अंक हैं और दोनों ही प्ले ऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं। अपने पिछले लगातार चार मैच जीत विजयरथ पर सवार लखनउ अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण फिलहाल शीर्ष पर और पिछले लगातार दो मैच हार कर राह भटकी गुजरात अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। लखनउ पर वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच मे मिली जीत को दोहरा गुजरात उसके विजयरथ को रोक जीत की राह पर वापस लौटने की बेताब होगी । ऐसे में गुजरात और लखनउ के बीच बुधवार के खासे रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। गुजरात को पिछले दो मैचों में मिली हार का कारण उसके मौजूदा संस्करण में कई बेहद करीबी मैच जिताने वाले फिनिशिर तीन अद्र्बशतक जड़ चुके डेविड मिलर (306 रन) और कुछ ही गेंदों में हार को जीत बदलने का दम रखने वाले राहुल तेवतिया (193 रन) का सस्ते में आउट होना रहा है। गुजरात को जीत की राह पर लौटना है तो राहुल तेवतिया को ‘केवटÓ बन कर उसकी नैया किनारे लगानी होगी। पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के खेलने वाले पांडया बंधुओं- हार्दिक (गुजरात) और क्रुणाल (लखनउ) पर इस सीजन में दूसरी बार सबकी निगाहें रहेंगी। वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन में पहले मैच में क्रुणाल ने हार्दिक को आउट कर भाईयों की यह जंग जरूर जीती लेकिन अपनी टीम को जिताने में नाकाम रहे थे।
दो शतक और तीन अद्र्बशतकों की मदद से मौजूदा संस्करण में रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे कप्तान केएल राहुल(451), तीन-तीन अद्र्बशतक जमा पूरे रंग में दिख रहे उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (344 ), दीपक हुड्डïा (320) के साथ नौजवान आयुष बड़ौनी (153) और क्रुणाल पांडया(153) के बल्ले से दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही लखनउ सुपर जायंटस ने मुश्किल मैच जीत दिखाया है कि उसे मुश्किलों से अपनी टीम की कश्ती निकालना खूब आता है। लखनउ के लिए मरकस स्टोइनस (118 रन) उसी तरह फिनिशर का रोल निभा रहे हैं जिस तरह गुजरात के लिए तेवतिया। लखनउ की टीम मौजूदा आईपीएल में अपने पहले मैच में जब गुजरात टाइटंस से हारी थी तो तब एक तो उसके अब पूरे रंग में आ चुके केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और मनीष पांडे सहित उसके शीर्ष को मोहम्मद शमी (3/25) ने शुरू में ऐसा बिखेरा था कि मध्यक्रम में दीपक हुड्डïा और आयुष बड़ौनी के अद्र्बशतकों के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही थी। वहीं कप्तान हार्दिक (33), डेविड मिलर (30) और राहुल तेवतिया के मात्र 24 गेंदों में नॉटआउट 40 रन की पारी से मात्र दो गेंदों के बाकी रहते गुजरात टाइटंस पांच विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही है। गुजरात को जीत की राह पर वापस लौटना है तो उसके तुरुप के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (15 विकेट), लॉकी फर्गुसन (12 विकेट) और चतुर लेग स्पिनर रशीद खान(11 विकेट) को गेंद से धार दिखानी होगी। खासतौर शमी अपनी रफ्तार व मूवमेंट और रशीद खान ने स्पिन का जाल बुन कर जरूर लखनउ के शीर्ष क्रम को बिखेरने की कूवत रखते हैं। शमी ने पहले मैच का जलवा दिखाया तो गुजरात टाइटंस रिटर्न मैच में भी जीत को दोहरा कर खुद जीत की राह पर लौट कर लखनउ को पीछे छोड़ सकती है। गुजरात के लिए सबसे उत्साहवद्र्धक बात यह है कि बतौर तेज गेंदबाज उसके पासखुद कप्तान हार्दिक पांडया(4 विकेट), अलजारी जोसेफ (6 विकेट), यश दयाल(7 विकेट) प्रदीप सांगवान (3 मैच, 3 विकेट) के रूप में पर्याप्त विकल्प हैं।
तीन-तीन अद्र्बशतक जमा कर बतौर कप्तान हार्दिक पांडया (333 रन) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (321) और दो अद्र्बशतक जमाने वाले रिद्बिमान साहा (6 मैच,209) और एक अद्र्बशतक जडऩे वाले फिनिशर डेविड मिलर (306) और राहुल तेवतिया(193 रन) ने बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रदर्शन किया तो गुजरात टाइटंस को जीत की राह पर वापस लौटा कर फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा सकते हैं। गुजरात के बल्लेबाजों को खासतौर पर लखनउ के तेज गेंदबाज आवेश खान(14 विकेट),जेसन होल्डर(12 विकेट), मोहसिन खान (9 विकेट) दुष्मंता चमीरा(9 विकेट) और बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (9विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिन क्रुणाल पांडया (9 विकेट ) से चौकस रहना होगा।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से