रविवार दिल्ली नेटवर्क
वाराणसी : वाराणसी में ऑयल बाल से हो रहा है मच्छरों पर प्रहार। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की पहल पर एक स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए ऑयल बाल द्वारा खाली प्लाटों व गंदे जगह में भरे पानी में इसका प्रयोग कर मच्छर के लार्वा पर प्रहार किया जा रहा है। इस ऑयल बाल को पानी से भरे प्लॉट और गड्डो में डाल दिया जा रहा है जहां मच्छर का लार्वा पनपते हैं। इस पहल के बाद पनप रहे मच्छरों के लार्वा की संख्या में तेजी से कमी आ रही है और उनका फैलाव भी रुक रहा है, जिस कारण या ऑयल बाल का प्रयोग काफी सफल हो रहा है जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद्र पांडे ने बताया इस ऑयल बाल की मदद से मच्छर के लार्वा के रोकथाम हो रही है।





