रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: दिल्ली के बाद मुंबई में CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) की कीमत 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमत 1 रुपये बढ़ा दी गई है। यह बढ़ोतरी 8 और 9 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू कर दी गई है। अब उपभोक्ताओं को एक किलो सीएनजी के लिए 75 रुपये और पीएनजी के लिए 48 रुपये चुकाने होंगे।
सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती घरेलू खपत के साथ-साथ घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण, महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) को उच्च बाजार कीमतों पर प्राकृतिक गैस (आयातित एलएनजी) खरीदनी पड़ रही है। एमजीएल कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे गैस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।