रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले का सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह घटना कठुआ जिले के माचेडी में हुई। खबर है कि इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गये। पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है।
माचेड़ी में हुई इस घटना में आतंकियों ने पहाड़ से सेना के जवानों पर फायरिंग की। खबर है कि इस फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और नाकेबंदी भी कर दी गई है। एक निजी समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में चार भारतीय शहीद हो गए और छह जवान घायल हो गए। आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। जवानों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों ने यह हमला लोई मराड गांव के पास किया। जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
अभी दो दिन पहले ही कुलगाम जिले में आतंकियों और जवानों के बीच दो मुठभेड़ हुई थीं। करीब आठ आतंकी मारे गए। मोडेरगाम और चिन्निगम गांवों में हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी मारे गए। उनकी पहचान एलीट पैरा यूनिट के लांस नायक प्रदीप कुमार और राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के कांस्टेबल प्रवीण जंजाल प्रभाकर के रूप में की गई है।