रविवार दिल्ली नेटवर्क
बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले में आयुष आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर औषधियों का वितरण किया जा रहा है। 30 सितंबर तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में औषधियों का वितरण किया जा रहा है। वहीं इस योजना के तहत स्कूली विद्यार्थियों को वर्षा ऋतु में अपने स्वास्थ्य का किस प्रकार ध्यान देना है इसकी जानकारी भी दी जा रही है। विद्यार्थियों का चेकअप कर उन्हें गोली दवाई भी वितरित की जा रही है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल ने बताया कि जिले के सभी 12 संस्थायें, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा औषधालय में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। जिसमें वर्षा ऋतु में प्रमुख रूप से मलेरिया, डेंगू, पीलिया और डी-हायड्रेशन की दिक्कत होती है। नागरिकों को वर्षा ऋतु के अनुरूप आहार, साफ-सफाई की सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है ।