
रविवार दिल्ली नेटवर्क
सात राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों पर कल उपचुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ तथा उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर में उपचुनाव होंगे। बिहार में रूपौली, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, तमिलनाडु में विक्रवंडी और पंजाब में जालंधर पश्चिम में भी उपचुनाव होंगे। मतगणना शनिवार को होगी।