गौतम गंभीर उम्मीदों के मुताबिक भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के नए हेड कोच नियुक्त

Gautam Gambhir appointed as new head coach of Indian senior cricket team as per expectations

  • द्रविड़ की जगह गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे नए हेड कोच की कमान
  • गंभीर बोले, निगाहें अब टीम इंडिया को आगामी टूर्नामेंटों में कामयाबी दिलाने पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को उम्मीदों के मुताबिक भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। गंभीर अब भारत को टी२० क्रिकेट विश्व कप जिताने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने वाले राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे। गौतम गंभीर को अशोक मल्होत्रा , जतिन परांजपे और सुश्री सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (सीएसी) ने मंगलवार को सर्वसम्मित से भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त करने की सिफारिश की। गंभीर इसी महीने २७ जुलाई से मेजबान श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों और तीन टी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज से तीनों फॉर्मेट में भारत के नए हेड क्रिकेट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। गंभीर का भारत के हेड कोच के रूप में कार्यकाल साढ़े तीन बरस का होगा और वह २०२७ तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। बीसीसीआई ने भारत के नए हेड कोच के लिए आवेदन निकालने के साथ ही यह घोषणा कर दी थी कि नए हेड कोच का कार्यकाल २०२७ तक के लिए होगा।

गंभीर ने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम को २००७ में पहला आईसीसी टी २० क्रिकेट विश्व कप और २०११ में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका थी। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) २०१२ और २०१४ में आईपीएल खिताब जीते ही बतौर मेंटर उन्होंने २०२४ में केकेआर को खिताब जिताया।

गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त जाने पर कहा, ज्अपने अपने तिरंगे, अपने लोगों, अपने देश की सेवा करने का मौका मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं इस मौके परअपने पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ और उनके पूरे सपोर्ट स्टाफ की टीम को भारतीय टीम के साथ उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी पाकर बहुत सम्मानित और उत्साहित हूं। मैंने भारत के लिए भारतीय जर्सी मे खेल कर हमेशा फख्र महसूस किया और अब अपनी टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नई भूमिका में कुछ अलग नहीं ऐसा ही महसूस करुंगा। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है। मेरी निगाहें अब बीसीसीआई, हेड ऑफ क्रिकेट-वीवीएस लक्ष्मण, सपोर्ट स्टाफ और सबसे ज्यादा अहम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम इंडिया कोआगामी टूर्नामेंटों में कामयाबी दिलाने पर लगी हैं।’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने १३ मई को राहुल द्रविड़ की जगह भारत के हेड कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिनका कार्यकाल आईसीसी टी २० क्रिकेट विश्व कप के बाद खत्म हो रहा था। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का भारत को हेड कोच के रूप में शानदार योगदान और उसे आईसीसी टी २०विश्व कप २०२४ जिताने, २०२३ में भारत में हुए आईसीसी वन डे विश्व कप और २०२३ में ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) में उपविजेता बनाने के लिए आभार जताया।

द्रविड़ ने भारत को हेड कोच के रूप में कई द्विपक्षीय टेस्ट, वन डे और टी क्रिकेट सीरीज भी जिता अपनी एक अलग छाप छोड़ी ही साथ ही युवा प्रतिभाओं को तैयार करने ,उनमें अनुशासन और खेल भावना भी भरी। बीसीसीआई ने साथ ही विक्रम राठौर( बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे ( गेंदबाजी कोच) , टी दिलीप (क्षेत्ररक्षण कोच) को भी उनके कामयाब कार्यकाल के लिए बधाई दी। बीसीसीआई ने कहा कि वह इन सभी कोचों के बहुमूल्य योगदान का बहुत सम्मान उनके सुखद भविष्य की कामना करता है।बीसीसीआई ने साथ ही कह कि वह गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच की भूमिका में स्वागत करता है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर का लंबा अनुभव और क्रिकेट की गहरी समझ भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत काम आएगी ।गंभीर अपनी बल्लेबाजी के साथ क्रिकेट की रणनीतिक समझ के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की अहम कड़ी रहे हैं। अब भारत के हेड कोच के रूप में अपनी नई भूमिका में गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के विकास और उसके प्रदर्शन की जिम्मेदारी होंगे। गंभीर का फोकस भारतीय क्रिकेट टीम में उत्कृष्टता, अनुशासन और टीमवर्क की संस्कृति विकसित करने के साथ युवा प्रतिभाओं को तैयार करने और वैश्विक मंच की चुनौतियों के लिए टीम इंडिया को तैयार करने पर होगा।

गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया भारत का गौरव बढ़ाएगी: बिन्नी
बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने कहा, ज् बीसीसीआई पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनके शानदार कार्यकाल के लिए आभार जताता है। टीम इंडिया अब नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में नया सफर शुरू करेगी। गौतम गंभीर की भारत के नए हेड कोच के रूप नियुक्ति से भारतीय क्रिकेट का नया अध्याय शुरू होगा। गौतम गंभीर के अनुभव, समर्पण और क्रिकेट के दर्शन ने हेड कोच के रूप में भारतीय टीम को आगे ले जाने का सही पात्र बनाया। हमें पूरा विश्वास है कि गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया चमकदार प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ाएगी।

गंभीर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में कामयाब रहेंगे: जय शाह
बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने कहा, ‘हम पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ औा उनकी सपोट स्टाफ की टीम की सेवाओं और अपने कार्यकाल में टीम इंडिया के शानदार प्रयास के लिए आभार जताते हैं। द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी टी २० विश्व कप २०२४ खिताब जीतने सहित शानदार कामयाबी हासिल की, जिसे देश लंबे समय तक याद रखेगा। अब बतौर हेड कोच कमान गंभीर को सौंपी गई है, जो कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी क्रिकेट सीरीज से यह जिम्मेदारी संभालेंगे। गंभीर बेहतरीन रणनीतिकार और कड़े प्रतिस्पद्धी रहे हैं। हमारा मानना है की वह टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में वही दृढ़ता और नेतृत्च लाएंगे। गंभीर का हेड कोच की नई भूमिका में भी टीम इडिया खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में कामयाब रहेंगे।’