शाहजहांपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से शहर के अंदर घुसा पानी, सड़कें डूबीं

Due to rise in the water level of rivers in Shahjahanpur, water entered the city, roads got submerged

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है ।यहां के हनुमत धाम, रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के नई बस्ती, ख्वाज़ा फ़िरोज़, दलेलगंज लोदीपुर सुभाष नगर आदि मोहल्ले बाढ़ की चपेट में है। खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने से कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोग अपना अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। वहीं सड़कों पर मोहल्लों के अन्दर पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है । शाहजहाँपुर में खन्नौत नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से हनुमत धाम के आसपास सड़कों पर कमर से ऊपर पानी चल रहा है । हनुमत धाम से लगी कॉलोनीयों के अंदर पानी घुस गया है,जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

अंटा चौराहे से हनुमत धाम जाने वाले मार्ग पर पानी चलने से अब आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इसी तरह लोदीपुर क्षेत्र में कॉलोनीयों के अंदर पानी घुस जाने से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है । सुभाष नगर क्षेत्र में भी घरों के अंदर पानी घुस गया है । सड़कों पर कमर से ऊपर पानी चलने से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।