रविवार दिल्ली नेटवर्क
बुरहानपुर : बुरहानपुर के धूलकोट के झीर पंजरिया के दो गांव के आदिवासी युवक महिलाएं बुजुर्ग जंगल को बचाने के लिए आगे आए हैं। वे वन समिति के साथ हर साल लाखों की संख्या में पेड़ लगा रहे हैं। यह आदिवासी समाज अपने गाँव के नाम 275 एकड़ जंगल को बचाने का प्रयास भी कर रहा है। युवाओं बहुत हद तक सफलता भी हासिल हुई है।