टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर की सैलरी कितनी होगी?

What will be the salary of Team India's new coach Gautam Gambhir?

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ ने टूर्नामेंट के साथ अपना अनुबंध खत्म कर लिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि अब वह अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहते।

मंगलवार 9 जुलाई को बीसीसीआई की ओर से ऐलान किया गया कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे। अब यह सवाल हर किसी के मन में होगा कि द्रविड़ की जगह लेने वाले तेजतर्रार क्रिकेटर की सैलरी उनसे ज्यादा होगी या कम?

भारतीय बोर्ड सचिव जय शाह ने मंगलवार को गंभीर की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की। इस बीच पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर का चयन होगा। इस बीच, गंभीर का वेतन अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन उनकी सैलरी पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री जितनी ही होने की संभावना है।

भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई द्वारा 12 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन दिया जाता था। गंभीर की सैलरी भी इतनी ही रहने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक गौतम के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा जरूरी था। वेतन और अन्य चीजों पर काम हो सकता है। 2014 में जब रवि शास्त्री ने कार्यभार संभाला तो उनसे अनुबंध नहीं कराया गया था। फिर ये सारी प्रक्रिया पूरी की गई। गौतम के मामले में भी, कुछ बारीक विवरणों पर काम किया जा रहा है।