नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाली

Supreme Court postponed hearing in NEET exam case

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: नीट परीक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टाल दी गई है. अब अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच में नीट परीक्षा मामले की सुनवाई होनी थी। इससे पहले अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वे नीट परीक्षा को दोबारा कराने के पक्ष में नहीं हैं। और सुनिश्चित कर रहे हैं कि 23 लाख अभ्यर्थियों पर बिना किसी सबूत के यानी सिर्फ आशंकाओं के आधार पर दोबारा परीक्षा का बोझ न डाला जाए। इस मामले में 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक याचिका ने नीट परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाया था। याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि 5 मई को कई सेंटरों से पेपर का लीक हो गया था, फिर भी परीक्षा को सम्पन्न करा दिया गया।