जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाल पहला राज्य बना

Under Jal Jeevan Mission, Uttar Pradesh became the first state to provide pure drinking water to homes

रविवार दिल्ली नेटवर्क

उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत घर में नल का शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बन गया हैं। इस योजना के तहत बाराबंकी जिले के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल पहुँचाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

जनपद में करीब 4 लाख 35 हजार से अधिक परिवारों के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष 85 प्रतिशत परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ा जा चुका है। जल जीवन मिशन के लाभार्थियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों से पुरे गाँव में नल का कनेक्शन मिल जाने से हम सभी की परेशानियां दूर हो गई है।