रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोरखपुर : उत्तराखंड और नेपाल में हुई बारिश और नेपाल के बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण उत्तर प्रदेश के कई जनपद प्रभावित हुए हैं। प्रदेश के 15 जनपदों में इस समय बाढ़ का प्रकोप है। कल से शाहजहांपुर के शहरी इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने लोगों का रेस्क्यू किया।
शाहजहांपुर में अचानक गर्रा और खन्नौत नदी में पानी बढ़ जाने से शहरी इलाकों में भी पानी भर गया। यहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
गोरखपुर में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से सदर, सहजनवा, बहरामपुर समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। अयोध्या में भी सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
उत्तराखंड और नेपाल में बारिश थमने से पीलीभीत और लखीमपुर में नदियों के जलस्तर में कमी आनी शुरु हो गयी है।