भाऊ गैंग के तीन सदस्यों के एनकाउंटर को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ठहराया उचित

Union Minister Manohar Lal justified the encounter of three members of Bhau gang

रविवार दिल्ली नेटवर्क

करनाल : केंद्रीय शहरी मामले आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने करनाल के घरौंडा में जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का धन्यवाद भी किया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निपटान के निर्देश दिये। अधिकांश शिकायतें पंचायत एवं विकास विभाग, बिजली, शिक्षा, सिंचाई, समाज कल्याण आदि विभाग से संबंधित थीं।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद करनाल संसदीय क्षेत्र के चौथे हलके का यह जनसंवाद कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि हर हफ्ते एक हलके का दौरा कर जन समस्याओं का निपटारा किया जाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो महत्त्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। इसी लिये देश के अन्य राज्यों के लोगों की समस्याओं को भी दूर किया जायेगा।

मीडिया से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा कि वे करनाल लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता से रूबरू होकर उनका धन्यवाद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में घरौंडा में उन्होंने जन संवाद किया और लोगों का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि वे अब तक चार विधानसभा क्षेत्र में जा चुके हैं और अगले दो या तीन हफ्तों में अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर जन समस्या सुनेंगे ।

एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत में भाऊ गैंग के तीन सदस्यों के एनकाउंटर को सही करार देते हुए कहा कि वह इसके लिए हरियाणा पुलिस की सराहना करते हैं। उन्होंने एक बड़े रैकेट को तोड़ा है, इस तरह की कार्रवाई आगे भी होनी चाहिए। किसी भी तरह का अपराध हो पुलिस सहन नहीं करेगी।

इनेलो बसपा समझौते को लेकर एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का के समझौते होते रहते हैं। चुनाव आ रहा है तो सब लोग गिरगिट की तरह रंग बदलेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।