रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि आईएसआईएस संगठन का नेटवर्क अब छत्रपति संभाजीनगर में फैल गया है।
आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छत्रपति संभाजीनगर के हर्सुल इलाके से मोहम्मद जोएब खान को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उनके खिलाफ मुंबई की एनआईए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। इस समय, चार्जशीट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि छत्रपति संभाजीनगर के कम से कम 50 युवा आईएसआईएस के संपर्क में हैं।
ज़ोएब ने देश के संवेदनशील स्थानों पर हमला करने के लिए छत्रपति संभाजीनगर के लगभग 50 धार्मिक कट्टरपंथियों को शामिल किया था। साथ ही एनआईए द्वारा दायर की गई चार्जशीट से यह भी जानकारी मिली है कि वे देश में हादसा कर अफगानिस्तान या तुर्की भागने की फिराक में थे। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि लीबिया का शोएब और छत्रपति संभाजीनगर का अय्यूब साजिश के मास्टरमाइंड थे।