मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे की सीमा में बने अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

Illegal construction in the limits of Yamuna Expressway of Mathura was demolished

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मथुरा : मथुरा के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की सीमा में बिना अनुमति बनाई गईं 4 कॉलोनियों व 5 होटलों-ढाबों-दुकानों को शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है।

यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के ओएसडी शैलेश सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने पूर्व में इन अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर लिया था। उन्हें अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया था। जब निर्माण नहीं हटाए गए तो कार्रवाई की गई।

कुल 37 कॉलोनियों, होटलों, ढाबों आदि पर कार्रवाई की जानी है। इनका निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के ओएसडी ने बताया कि बिना अनुमति हेरिटेज सिटी क्षेत्र में निर्माण किया है।