किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में आधे दर्जन लोगो की मौत

Half a dozen people died in a painful road accident in Kishanganj

रविवार दिल्ली नेटवर्क

किशनगंज : किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में आधे दर्जन लोगो की मौत हो गई है। घटना किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र की है जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 327 ई पर पेटभरी चौक के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और डंपर में टक्कर हो गया जिसमे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगो के मुताबिक हादसे में चार महिलाओं के साथ साथ एक मासूम और स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई है। बता दे की पांच लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक मासूम की मौत किशनगंज MGM मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई है । वही पांच मासूम बुरी तरह घायल है जिनका इलाज MGM मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मृतक अररिया जिले के जोकि हाट के बताए जा रहे है जो की सिलीगुड़ी की तरफ जा रहे थे । हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और स्कॉर्पियो में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया। मुखिया पौआखाली, पेटभरी अहमद हुसैन ने बताया कि मृतक सभी एक ही परिवार के थे और मासूमों के सर से परिजनों का साया उठ गया है। पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है। पुर्व मंत्री एवं विधायक जोकीहाट (अररिया) शहनवाज़ आलम भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और हमलोग शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं, अभी जो घायल हैं, उन्हें बचाना है।