रविवार दिल्ली नेटवर्क
बस्ती : बस्ती जिले में घाघरा और कुआनों नदी के उफान से दर्जनों गांवो का सम्पर्क कट गया है और हजारों एकड़ फसल डूब गई है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और विधायक अजय सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया। जिले में कुआंनो नदी के तेजी से बढ़ रहे जल स्तर ने लोगों की नींद उड़ा दी है, जबकि घाघरा नदी इस समय खतरे के निशान से 27 सेमी मीटर नीचे बह रही है।
इधर बीच लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े जा रहें पानी की वजह से नदी का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ रहा था, लेकिन दो दिनों से जल स्तर कम होने लगा है जिसके बाद अब कटान तेज हो गई है। वहीं घाघरा और कुआंनो के जलस्तर से माझा में बसे दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।