रविवार दिल्ली नेटवर्क
अम्बाला : अम्बाला हवाई अड्डे से उड़ाने 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने आज यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि चण्डीगढ़ में नागरिक उड्डयन, बिजली, लोक निर्माण तथा अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले पहले हवाई अड्डे में चार दीवारी , पार्किंग क्षेत्र , मुख्य भवन, हवाई अड्डे में दाखिल होने वे वाली सड़क , कैंटीन व पानी के टैंक सहित विभिन्न कार्यों को पूरा करवाने के निर्देश दिए गए हैं ।
डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि अम्बाला हवाई अड्डे में विमान के ओओपेर छड़ने व उतरने के लिए अम्बाला वायु सेना स्टेशन की हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस हवाई अड्डे का लाभ हरियाणा के साथ लगते हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी मिलेगा।