मुख्य सचिव ने युवाओं से पौधरोपण की अपील की

Chief Secretary appealed to the youth to plant trees

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने देहरादून के भागीरथपुरम में एमडीडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया। मुख्य सचिव ने अमलतास (गोल्डन शॉवर ट्री) का पौधा रोपा। इस अवसर पर हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से विशेषकर युवाओं से पौधरोपण की अपील की है। कार्यक्रम के दौरान सीएस श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड का यह लोकपर्व विश्व एवं मानव जगत को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली से खुशहाली का संदेश देता है। मुख्य सचिव ने सभी लोगों से हरेला पर्व के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने तथा पौधरोपण की फोटो व जानकारी अपलोड करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित रहे।