
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : जिन लोगों ने 13 अक्टूबर 2023 के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया, चार पहिया या ई-बस आदि खरीदा है, उन्हें अब सब्सिडी मिलेगी. परिवहन विभाग सब्सिडी पोर्टल जल्द खोलकर आवेदन लेगा. प्रदेशभर में दो लाख दोपहिया, 25 हजार चार पहिया वाहनों को अक्टूबर 2027 तक सब्सिडी मिलने का रास्ता साफ हो गया है.
योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने को प्रयासरत है, इन वाहनों के संचालन से प्रदूषण नहीं होता. उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को सब्सिडी देने का प्रविधान किया गया है. अभी तक 14 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2023 तक अलग-अलग श्रेणियों का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी मिलती रही है. उसके बाद जिन लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे उन्हें सब्सिडी का भुगतान करने को लेकर असमंजस रहा.
15 जुलाई को औद्योगिक विकास विभाग ने 14 अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2027 तक इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी देने का आदेश जारी किया है.परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को सब्सिडी देने के लिए पोर्टल पर आवेदन मांगा था, 2023 में 14 हजार आवेदन आए थे, उनमें से नौहजार को सब्सिडी दी जा चुकी है. कई सब्सिडी भुगतान के प्रकरण अब भी लंबित हैं, ज्ञात हो कि निजी संस्थाओं ने एग्रीग्रेटर्स के रूप में आवेदन कर दिया था, अभिलेख दुरुस्त करके भुगतान किया जा रहा है. सब्सिडी की घोषणा के बाद अब जल्द ही परिवहन विभाग फिर से पोर्टल खोलकर आवेदन लेगा।