टीएमयू की फैकल्टीज़ टीचिंग में अपनाएं इन्नोवेटिव स्किल्सः वीसी प्रो. वीके जैन

TMU Faculties should adopt innovative skills in teaching: VC Prof. VK Jain

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कैंपस में टीपीसीओएन अमरोहा की ओर से इंपार्टिंग इन्नोवेटिव एसेंसियल ऑफ नर्सिंग एजुकेशन फॉर फेसेलेटिंग टू स्टुडेंट्स लर्निंग पर पांच दिनी वर्कशॉप का शुभारम्भ

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वीके जैन बोले, टीचर्स को स्टुडेंट्स की नीड के मद्देनज़र टीचिंग को प्लान करना चाहिए। क्लासरूम में जाने से पूर्व एक बार कंटेंट्स को व्यवस्थित करना चाहिए। टीचिंग करते समय इन्नोवेटिव स्किल्स को अपनाना चाहिए, ताकि बेस्ट आउटकम प्राप्त हो सके। वे ऑफ टीचिंग ऐसा होना चाहिए, छात्र बोरियत महसूस न करें और अपनी सक्रिय सहभागिता दिखांए। प्रो. जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा की ओर से इंपार्टिंग इन्नोवेटिव एसेंसियल ऑफ नर्सिंग एजुकेशन फॉर फेसेलेटिंग टू स्टुडेंट्स लर्निंग पर आयोजित पांच दिनी वर्कशॉप के शुभारम्भ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। प्रो. जैन बोले, हरेक शिक्षक को अपने-अपने विषय में हमेशा अपडेट रहना चाहिए। फैकल्टी को समय का पाबंद होना चाहिए। टीचिंग में ऐसी तकनीकों और विधियों को शामिल करना चाहिए, जिससे स्टुडेंट्स एक्टिव रहें।

इससे पहले वीसी प्रो. वीके जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, डायरेक्टर गवर्नेंस श्रीमती नीलिमा जैन बतौर स्पेशल गेस्ट, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. आरएन कृष्णिया, पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी डॉ. रूपा सिंह, नर्सिंग कॉलेज की डीन डॉ. एसपी सुभाषिनी, टीपीसीओएन की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम. आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके वर्कशॉप का शंखनाद किया। वर्कशॉप में टीपीसीओएन, अमरोहा की ओर से श्रीमती प्रियंका मसीह, श्रीमती चंद्रप्रभा जोशी, श्री ऑस्कर ओवेदियाह, श्री विजय पुरी गोस्वामी, मिस आरूषि सक्सेना, जबकि टीएमसीओएन, मुरादाबाद की ओर से प्रो. विजिमोल, डॉ. योगेश कुमार, प्रो. जितेन्द्र सिंह, श्री प्रशान्त, श्रीमती कमलदीप कौर, श्री सतीश आदि मौजूद रहे। संचालन फैकल्टी श्री सिद्धेश्वर अंगडी ने किया।