रविवार दिल्ली नेटवर्क
जगदलपुर: बीजापुर में आईडी ब्लास्ट में शहिद हुए 2 जवानो को जगदलपुर के पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर बस्तर सांसद ,महापौर जगदलपुर,,चित्रकोट विधायक, बस्तर आई जी,कमिश्नर बस्तर,कलेक्टर बस्तर व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया। नम आखों से शहीद जवानो को जवानो ने अमर रहे का नारा भी लगाया गया और उनको बहादुरी को नमन किया गया।
आपको बता दे कि बीजापुर जिले के तरेंम थाना क्षेत्र के मंडी मरका के जंगल मे आईईडी की जद में जवान आ गए थे। 2 एसटीएफ के जवान जिनका नाम.भरत लाल साहू,और स्तेंरर सिंह कांगे शहीद हो गए। इस घटना में .4 जवान भी हुए घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है।
घटना के सम्बंध में बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया की एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ, डीआरजी ,एसटीएफ़ के जवान सर्चिंग पर निकले थे।तभी माओवादियो द्वारा लगाए गए पाइप बम की जद में आ गए थे…। 2 जवान शहीद हो गए। इधर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम नारायणपुर और रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया हैं।