रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंगेली : मुंगेली जिले के घुमा गांव में संचालित भाटिया शराब फैक्ट्री से निकले गंदे पानी से शिवनाथ नदी को दूषित कर दिया है। इससे नदी की लाखों मछलियां मर गई है। इससे पहले भी नदी का पानी पीकर 15 गायों की मौत हुई थी। इसके बाद मुंगेली जिला प्रशासन ने पर्यावरण विभाग को शराब फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
पूरा मामला सरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावंतपुर का बताया जा रहा है। ग्रामीणों की आरोप है कि शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का पानी गंदा हो गया है। इसी वजह से मछलियों की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि कुछ महिने पहले भी पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने शराब फैक्ट्री के प्रबंधक को नोटिस जारी किया था। एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जालीय जीवो के लिए खतरा बताया था। बावजूद इधर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण इस तरह की स्थिति बनी है। जिसके बाद प्रशासन ने आसपास के गांव में मुनादी कराकर नदी के पानी का उपयोग न करने की हिदायत दी है।
इधर कलेक्टर ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले के लिए जांच टीम का गठन कर दिया है । जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। कलेक्टर ने पर्यावरण विभाग को जांच के लिए पत्र लिखने की बात कही है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे जांच में क्या निकाल कर आता है। इधर अब प्रशासन के लिए मृत मछलियों को नदी से बाहर निकलना भी एक चुनौती बना हुआ है। क्योंकि इससे बदबू फैल रही है।