- उम्मीदें जिंदा रखने के लिए पंजाब किंग्स को जीतने होंगे बाकी तीनों मैच
- जीत के लिए आरसीबी के डू प्लेसी, कार्तिक, विराट को खेलनी होंगी बड़ी पारियां
- पंजाब के रबाड़ा और चाहर से आरसीबी के बल्लेबाजों को चौकस रहना होगा
- पंजाब को जीत को दोहराना है तो शिखर, लिविंगस्टन बल्ले से दिखाना होगा दम
- आरसीबी के हसरंगा, हेजलवुड, हर्षल को गेंद से दिखानी होगी धार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ओपनर फॉफ डू प्लेसी की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) शुक्रवार को पंजाब किंग्स पर ब्रेबोर्न स्टेडियम,मुंबई में रिटर्न मैच में जीत दर्ज कर 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट के अपने पहले मैच में पांच विकेट से मिली हार का हिसाब चुकता कर प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का करने के मकसद से उतरेगी। अपने पिछले दोनों मैच जीतने से आरसीबी के हौसले बुलंद है और वह लगातार तीसरा मैच जीतती है तो उसके 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हो जाएंगे और उसकी शीर्ष चार में जगह पक्की हो जाएगी। आरसीबी को अपना अंतिम लीग मैच 12 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ सबसे पहले प्ले ऑफ में पहुंची शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस से खेलना है और वह इससे पहले ही शीर्ष चार में जगह पक्की कर लेना चाहती है।
मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स का अब तक उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पंजाब किंग्स के 11 मैचों में पांच जीत से दस अंक हैं। अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से दो गेंदों के बाकी रहते छह विकेट से हारने वाली पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए जरूरत शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ सीजन के पहले मैच में मिली जीत को दोहारने के साथ अंतिम दोनो मैच भी जीतने की है। पंजाब किंग्स अपने अंतिम दो मैचों दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, जिससे कि वह अपने पहले मैच बड़े अंतर से हार चुकी है। पंजाब के सामने वाकई चुनौती बेहद मुश्किल है।
आरसीबी को लगातार तीसरी जीत हासिल करनी है तो तीन अद्र्बशतक सहित उसके लिए रन बनाने में आगे चल रहे कप्तान फॉफ डू प्लेसी (389 ), एक-एक अद्र्बशतक जड़ चुके दूसरे नंबर पर चल रहे बेहतरीन फिनिशर दिनेश कार्तिक(274), अब रंग में लौट चुके विराट कोहली (216), ग्लेन मैक्सवेल(193 ), रजत पाटीदार (237) को पंजाब के खिलाफ बड़ी पारियां खेलनी होंगी। आरसीबी के बल्लेबाजों खासतौर पर डू प्लेसी, दिनेेश कार्तिक ,विराट और मैक्सवेल को पंजाब के विकेट लेने में आगे चल रहे तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा (18 विकेट), अर्शदीप सिंह(6 विकेट), ओडेन स्मिथ(6 विकेट) और लेग स्पिनर राहुल चाहर(12 विकेट) से चौकस रहना होगा।
पंजाब किंग्स की मौजूदा सीजन में अब तक पांच जीत में तीन तीन अद्र्बशतक जमा रन बनाने में सबसे आगे चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (381), लियाम लिविंगस्टन (315 ), कप्तान मयंक अग्रवाल (176 रन) और भानुका राजपक्षे (201 रन) के साथ निचले मध्यक्रम में जीतेश शर्मा (162 रन) ने अहम भूमिका निभाई है। पंजाब के लिए उत्साहवद्र्धक बात यह है कि अब अनुभवी जॉनी बैरिस्टो (136रन) अद्र्बशतक जमा रंग में आ गए हैं और इससे अनुभवी ओपनर शिखर धवन के सलामी जोड़ीदार की पंजाब की पहेली एकदम सही वक्त पर हल हो गई है। पंजाब को आरसीबी के खिलाफ इस सीजन की जीत को दोहराना हैं तो शिखर, लिविंगस्टोन और कप्तान मयंक अग्रवाल और ओडेन स्मिथ को इस मैच फिर बल्ले से दिखाना होगा दम। बढिय़ा पारियां खेलनी होंगी। पंजाब से हिसाब चुकता करने के लिए आरसीबी की तुरुप के इक्के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (21 विकेट), तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (14 पटेल)और जोश हेजलवुड (13 विकेट), मोहम्मद सिराज(8 विकेट) को रफ्तार के साथ धार दिखानी होगी। आरसीबी के लिए अच्छी बात यह है कि बतौर स्पिनर नई गेंद से गेंदबाजी का आगाज कर ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर मैक्सवेल (4 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद (तीन विकेट) अपने तुरुप के गेंदबाज लेग स्पिनर हसरंगा के साथ स्पिन का जाल बुन कर पंजाब के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान ले सकते हैं।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे।