रविवार दिल्ली नेटवर्क
पौड़ी : पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने 16वीं शताब्दी में गढ़वाल साम्राज्य की राजधानी देवलगढ़ में राजराजेश्वरी मंदिर के पास की ऐतिहासिक गुफाओं का निरीक्षण किया। इतिहास, पुरातत्व और पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए योजना तैयार की जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान स्वयं इन सूरंगो का निरीक्षण करने पहुंचे और सुरंगों में उतरकर भीतर की ओर भी देखा। बता दें कि देवलगढ़ पंवार वंश के राजाओं की राजधानी थी। यहीं उनकी कुलदेवी राजराजेश्वरी का भी मन्दिर है। इस मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, जिसके लिए धन भी अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में यह एक नया डेस्टिनेशन होगा। इसे विकसित करने के लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना तैयार की जाएगी।